हुजूर ! बिलकुल गरीब हूं, राशन व किरासन का नहीं मिला कूपन जिलाधिकारी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहारफोटो संख्या : 2 एवं फोटो नाम के साथ भेजा गया है. फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेरसमाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें दर्जनों फरियादियों ने अपने-अपने समस्याओं को जिलाधिकारी के समक्ष रखा और न्याय की गुहार लगायी. जिलाधिकारी ने मामलों से संबंधित पदाधिकारी को जांचोपरांत कार्रवाई के निर्देश दिये. मौके अपर समाहर्ता ईश्वर चंद्र शर्मा, जिला जन शिकायत पदाधिकारी बीबी तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी केके शर्मा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अखिलेश झा मुख्य रूप से मौजूद थे.केस स्टडी- 1नहीं मिला है राशन-किरासन कूपनफोटो : शोभा देवी मुंगेर : सदर प्रखंड के महादेवपुर गांव निवासी शोभा देवी ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि उन्हें अब तक राशन- किरासन का कूपन नहीं मिला है. जिसके कारण उन्हें अनाज व किरासन तेल नहीं मिल रहा है. ————————-केस स्टडी- 2 रास्ते का किया अतिक्रमणफोटो : चंद्र भूषण जायसवालमुंगेर : शहर के रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी चंद्र भूषण जायसवाल ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि उनके रास्ता को पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी सुनील कुमार चौधरी नगर निगम के दस फिट चौड़ा रास्ता पर दीवार दे रहा है. जिससे उक्त रास्ते से लोगों का आवागमन ही बंद हो जायेगा.————————-केस स्टडी- 3राशि का नहीं किया भुगतानफोटो : राजीव कुमारमुंगेर : सोम्या कंस्ट्रक्शन के प्रोप्राइटर राजीव कुमार ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि पिछले साल सितंबर माह में ही वज्रगृह एवं मतगणना कक्ष का निर्माण कार्य उनके द्वारा किया गया था. किंतु निर्माण कार्य के राशि का भुगतान अबतक नहीं हो पाया है. जिसके कारण उन्हें आर्थिक तंगी व मानसिक तनाव का शिकार होना पड़ रहा है.———————केस स्टडी- 4अंचलाधिकारी नहीं दे रहे नकलफोटो : बुद्धदेव सिंह मुंगेर : हवेली खड़गपुर प्रखंड के पहाड़पुर निवासी बुद्धदेव सिंह ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि अंचलाधिकारी द्वारा उन्हें नकल नहीं दिया जा रहा है. जिसके कारण वह दाखिल खारिज वाद संख्या- एम/ 00843/ 2015 बुद्धदेव सिंह के नाम पारित आदेश का वजाप्ता की जानकारी से वंचित हैं.———————-केस स्टडी- 5निजी जमीन पर कर अवैध कब्जाफोटो : मानती देवीमुंगेर : ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव निवासी मानती देवी ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि गांव के सार्वजनिक कुआं एवं उनके निजी जमीन पर रीता देवी द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है. जिसके कारण गांव के लोगों को जहां पेयजल की समस्या हो जायेगी, वहीं उनके जमीन को भी अवैध रूप से दखल कर लिये जाने की आशंका हो रही है.—————————-केस स्टडी- 6नहीं मिल रहा शिक्षा ऋणफोटो : इंद्राणी शर्मामुंगेर : शहर के बड़ी बाजार निवासी इंद्राणी शर्मा ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि उनके बच्चे को पढ़ाई के लिए बैंक द्वारा शिक्षा ऋण नहीं दिया जा रहा. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि जिस बच्चे का पिता नहीं रहता है उसे बैंक से शिक्षा ऋण उपलब्ध नहीं कराया जाता है. उन्होंने अपने बच्चे को टेक्नोलॉजी के पढ़ाई के लिए मेरठ में दाखिला दिलवाया है. ————————–केस स्टडी- 7भूमिहीन हूं, रहने का नहीं है ठिकानाफोटो : मो. शमीममुंगेर : शहर के बेटवन बाजार निवासी मो. शमीम ने जिलाधिकारी से फरियाद लगाया कि अपना जमीन नहीं रहने के कारण उन्हें किराये के मकान में रहना पड़ता है. जिसके कारण परिवार के सभी सदस्यों को काफी परेशानी होती है. यदि उन्हें जिला प्रशासन द्वारा घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करा दिया जाये तो वह अपने परिवार की परवरिश बेहतर ढंग से कर पायेगा.—————————-केस स्टडी- 8घर में नहीं रहने देती है पत्नीफोटो : मंटू यादवमुंगेर : हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के पोखडि़या गांव निवासी मंटू यादव ने जिलाधिकारी से गुहार लगाया कि उन्हें उनकी पत्नी किरण देवी घर में नहीं रहने देती है. साथ ही वह उनके साथ मारपीट व गाली गलौज करती है. जब भी उसका विरोध करता हूं, तो वह अपने-आपको एमसीसी बता कर जान से मरवाने की धमकी भी देती है.
BREAKING NEWS
हुजूर ! बिलकुल गरीब हूं, राशन व किरासन का नहीं मिला कूपन
हुजूर ! बिलकुल गरीब हूं, राशन व किरासन का नहीं मिला कूपन जिलाधिकारी के जनता दरबार में दर्जनों फरियादियों ने लगायी न्याय की गुहारफोटो संख्या : 2 एवं फोटो नाम के साथ भेजा गया है. फोटो कैप्सन : लोगों की समस्या सुनते जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह प्रतिनिधि, मुंगेरसमाहरणालय में गुरुवार को जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement