ब्रिसबेन में बराबरी की बारीदूसरा वनडे आज, प्रसारण सुबह नौ बजे से एजेंसियां, ब्रिसबेनपहले मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करनेवाली भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को यहां दूसरे वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा क्योंकि यहां किसी भी चूक के बाद उसके लिए वापसी करना मुश्किल होगा. जीत के लिए 310 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में भारत को पांच विकेट से हरा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. वाका पर हार के बाद अब गाबा पर ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए धौनी ब्रिगेड को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. वाका पर भारत के गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सके और स्पिनर आर अश्विन तथा रविंद्र जडेजा काफी महंगे साबित हुए. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध है. यदि धौनी उसी संयोजन के साथ उतरना चाहते हैं, तो ईशांत टीम में भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे.तेज होगी पिच, स्पिनरों को मौका कमगाबा का विकेट तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगा. मैदान हरियाली नहीं है, लेकिन उछाल और रफ्तार जरूर मिलेगी. पर्थ में बायें हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने उम्दा प्रदर्शन किया और 56 रन देकर तीन विकेट लिये. उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. धौनी अगर चार तेज गेंदबाजों साथ उतरते हैं, तो ईशांत और सरन के अलावा भुवनेश्वर कुमार तथा उमेश यादव को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और शुरुआती विकेट भी लेने होंगे. अगर धानी स्पिन पर भरोसा करते हैं, तो अश्विन और जडेजा पर कंगारुओं को फिरकी में फंसाने की जिम्मेवारी होगी, जो पिछले मैच में बेअसर दिखे थेभारत के दो अन्य तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव पर्थ में प्रभावी नहीं रहे. भुवनेश्वर किफायती रहे, लेकिन यादव ने काफी रन दिये हालांकि, दोनों ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर सके. शिखर को करना होगा साबितबल्लेबाजी में ओपनर शिखर धवन के अलावा बाकी बल्लेबाज फॉर्म में हैं. इसलिए धवन खुद भी बड़ी पारी खेल कर खुद को साबित करना चाहेंगे. स्टीव को रोकना होगा भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ का फॉर्म होगा. जीत के लिए मुश्किल लक्ष्य का सामना करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के 149 रनों के दम पर जीत दर्ज की. स्मिथ ने भारत के खिलाफ पिछली कुछ पारियों में विभिन्न प्रारूपों में नाबाद 162, नाबाद 52, 133, 28, 192, 14, 117, 47, 105 और 149 रन बनाये हैं. भारत यदि ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की यह सीरीज जीतना चाहता है, तो स्मिथ को जल्दी पवेलियन भेजने का कोई उपाय तलाशना होगा. ऑस्ट्रेलिया के एक और शतकवीर जॉर्ज बेली भी इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया को हालांकि डेविड वार्नर और मिचेल मार्श की कमी खलेगी, जो दूसरे वनडे के लिए उपलब्ध नहीं हैं. वार्नर पिता बनने के कारण घर गये हुए हैं और मेलबर्न वनडे में टीम से जुड़ेंगे, जबकि मार्श ने ब्रेक लिया है. वार्नर की गैर मौजूदगी में मिचेल के भाई शॉन मार्श को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है. फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा को भी बुलाया गया है. जॉन हेस्टिंग्स मध्यक्रम में हरफनमौला की जगह लेंगे.टीमें :भारत : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडेय, गुरकीरत मान, शिखर धवन, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, बरिंदर सरन.ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच, जॉर्ज बेली, जॉन हेस्टिंग्स, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स फॉकनर, मैथ्यू वेड, जोश हेजलवुड, जोएल पेरिस, स्कॉट बोलैंड, शॉन मार्श, केन रिचर्डसन.मैच का समय : सुबह 8.50 से.
BREAKING NEWS
ब्रिसबेन में बराबरी की बारी
ब्रिसबेन में बराबरी की बारीदूसरा वनडे आज, प्रसारण सुबह नौ बजे से एजेंसियां, ब्रिसबेनपहले मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करनेवाली भारतीय क्रिकेट टीम को शुक्रवार को यहां दूसरे वनडे मैच में अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा क्योंकि यहां किसी भी चूक के बाद उसके लिए वापसी करना मुश्किल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement