11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटे-छोटे सवाल दिलायेंगे बड़ी बढ़त

छोटे-छोटे सवाल दिलायेंगे बड़ी बढ़त बिहार बोर्ड-हाइस्कूल (सामाजिक विज्ञान)::मिशन एग्जाम बोर्ड :: स्कूलों में छात्रों को दी जा रही परीक्षा से जुड़ी जानकारी डीएवी में सामाजिक विज्ञान विषय से अभिभूत हुए छात्र गोपालगंज. बिहार बोर्ड की हाइस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 14 मार्च को होगी. छात्र-छात्राओं की तैयारी के लिए अब भी दो महीने का […]

छोटे-छोटे सवाल दिलायेंगे बड़ी बढ़त बिहार बोर्ड-हाइस्कूल (सामाजिक विज्ञान)::मिशन एग्जाम बोर्ड :: स्कूलों में छात्रों को दी जा रही परीक्षा से जुड़ी जानकारी डीएवी में सामाजिक विज्ञान विषय से अभिभूत हुए छात्र गोपालगंज. बिहार बोर्ड की हाइस्कूल सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 14 मार्च को होगी. छात्र-छात्राओं की तैयारी के लिए अब भी दो महीने का समय है. ऐसे समय में परीक्षार्थियों को यह स्पष्ट कर लेना चाहिए वे किस इकाई में कितना समय देंगे. अच्छे नंबर पाने के लिए सभी इकाइयों की पुनरावृत्ति बहुत जरूरी है. पेपर में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय और लघु उत्तरीय प्रश्न 12-12 नंबर के पूछे जायेंगे. यानी 36 नंबर छोटे सवाल से ही हासिल कर सकते हैं. प्रत्येक इकाई से एक – एक यानी कुल चार प्रश्न दीर्घ उत्तरीय पूछे जायेंगे, जो छह – छह अंकों के होंगे. मानचित्र कुल 10 नंबर का आयेगा. इसमें पांच इतिहास और पांच भूगोल से होगा. इसमें गणित की तरह पूरे नंबर मिलते हैं. इसलिए इसे अच्छी तरह से तैयार रखें. सामाजिक विज्ञान में नवजागरण, राष्ट्रीयता का विकास, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, भारत की विदेश नीति, राष्ट्रपति, भारतीय न्यायालय व्यवस्था, भूमि संसाधन, जल संसाधन, उत्पादन एवं उनके साधनों का वितरण, आर्थिक विकास और राजस्व की आवश्यकता आदि महत्वपूर्ण है. फोटो न. 10 प्राचार्य, मित्रानंद आर्य भारत की भौतिक बनावट और स्थान विशेष के तापमान, वायु दाब और वर्षा का अध्ययन अच्छी तरह से करें जिससे स्थान विशेष की मिट्टी, वनस्पतियां, कृषि उपज, खनिज तथा जनसंख्या बसाव, उद्योग यातायात और संचार के विकास के कारणों को स्पष्ट कर सकें. नागरिक शास्त्र संबंधी प्रश्नों के लिए कक्षा में नाटक (राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल, कानून निर्माण की प्रक्रिया, चुनाव प्रक्रिया आदि) और चर्चा से तैयार कर सकते हैं. मित्रानंद आर्य, प्राचार्य, डीएवी उच्चतर विद्यालय किस इकाई के कितने अंक ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत -20, पर्यावरणीय अध्ययन-20, नागरिक जीवन-20, आर्थिक विकास-20, योग -80परीक्षा के लिए जरूरी टिप्स -प्रश्नपत्र में दिये गये निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें -अपनी भाषा में ध्यान दें, स्पष्ट व सटीक उत्तर दें-उत्तर लिखने के लिए सूझ विकसित करें -जो प्रश्न पूछा गया है केवल उसी का उत्तर दें -विषय के महत्वपूर्ण तथ्यों को क्रमबद्ध तैयार करें -इतिहास के प्रश्नों में तिथि व स्थान जरूर दें-भारत में कौन-सा राज्य कहा है, इसका ध्यान दें -तारीखों से जुड़ी घटनाओं को ढंग से याद कर लें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें