उन्होंने कहा ,‘‘ मेरा मानना है कि कल भी विकेट ऐसी ही होगी. मैने कभी यहां ऐसी विकेट नहीं देखी है जो सपाट नहीं हो लेकिन इस पर रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी.” आस्ट्रेलिया ने पर्थ में चौतरफा तेज आक्रमण उतारा था और यहां भी उसी की उम्मीद है. फाकनेर ने कहा ,‘‘ पर्थ में और यहां रनों का प्रवाह रोकना मुश्किल होता है.एमसीजी या कैनबरा में ऐसा नहीं होगा.
पहले मैच में सभी गेंदबाजों की धुनाई हुई.” उन्होंने कहा ,‘‘ पर्थ और ब्रिसबेन में स्पिनरों को मदद नहीं मिलती और उनके लिए काफी मुश्किल होता है. मेलबर्न, कैनबरा और सिडनी में ऐसा नहीं होगा लिहाजा हम मैच दर मैच रणनीति बनायेंगे.”