भागलपुर : मकर संक्रांति पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में 15 जनवरी को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा दही-चूड़ा का भोज दिया जायेगा. भोज में भागलपुर का कतरनी चूड़ा परोसा जायेगा. करीब 20 क्विंटल चूड़ा भागलपुर से राजद के कार्यकर्ता गुरुवार को लेकर जायेंगे. राज्य के सभी जिलों के सांसद, विधायक व राजद के पदाधिकारियों को इस दही-चूड़ा और तिलकुट के भोज में आमंत्रित किया गया है.
चूड़ा की खरीद जगदीशपुर से हो गयी है. भोज में भागलपुर के सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल, बिहपुर विधायक वर्षा रानी, पीरपैंती विधायक राम विलास पासवान, जिलाध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ यादव समेत कई पदाधिकारी शिरकत करेंगे. राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने कतरनी चूड़ा भेजने का मन बनाया था. इस लिए इस बार के संक्रांति के दही-चूड़ा भोज में भागलपुर की कतरनी चूड़ा का मजा सभी राजद के सांसद, विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता लेंगे. चूड़ा का पैकेट तैयार हो गया है. गुरुवार को चूड़ा पटना के लिए भेजा जायेगा.