पटना : राज्य के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की गणना कर ली गयी है. प्लस टू स्कूलों में करीब 15,615 पद रिक्त हैं और इन्हीं पदों के लिए राज्य सरकार स्पेशल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) का आयोजन करेगी. प्लस टू स्कूलों में सबसे ज्यादा 1972 रिक्तियां भौतिकी विषय में हैं.
इसके बाद राजनीतिक विज्ञान में 1939, अंगरेजी में 1875 और गणित के 1667 पद खाली हैं. इतना ही नहीं, मनोविज्ञान में 1311, समाजशास्त्र में 1043 और हिंदी में 1062 पद रिक्त हैं. इन विषयों के लिए अभ्यर्थी नहीं मिल रहे हैं, जिसकी वजह से इन पदों को भरा नहीं जा सका है. 2012 में प्लस टू स्कूलों के लिए 17,866 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन अब तक सिर्फ 2,251 पदों पर नियुक्ति हो सकी और 15,615 पर खाली रह गये. मधुबनी िजले का आंकड़ा अभी कंपाइल्ड नहीं हो पाया है.
उधर, हाइस्कूल के शिक्षकों के खाली पदों गणना की जा रही है और अगले एक-दो दिनों में यह कंपाइल्ड हो जायेगा. इसके बाद शिक्षा विभाग स्पेशल टीइटी के लिए हाइ व प्लस टू स्कूलों के खाली पदों की संख्या को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेज देगा.
इसके बाद बिहार बोर्ड स्पेशल टीइटी का शिड्यूल जारी करेगा, जिसमें आवेदन पत्र भरने से लेकर परीक्षा के आयोजन तक जानकारी होगी. 2011 के बाद इस साल 2016 में होनेवाली स्पेशल टीइटी में अनट्रेंड अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जायेगा. 18 दिसंबर को समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सात जनवरी को सभी जिलों ने हाइ और प्लस टू स्कूलों की रिक्तियों का ब्योरा दिया था.