बेतिया : नगर के तीन लालटेन चौक पर चोरी का बैटरी रिक्शा पर बेचने के लिए ले जाने के क्रम में पीछा कर रहे लोगों ने रंगेहाथ पकड़ स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पकड़ाये आरोपी युवक की पहचान नगर के महावत टोली निवासी इसलाम मियां का पुत्र शमशाद मियां के रूप में हुई है.
गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि महावत टोली के समीप खड़ी बोलेरो का पीछे का शीशा तोड़ अंदर घुसकर पैसे एवं समान की तलाशी लेने के बाद गाड़ी का बर्नट खोल बैटरी लेकर भाग गया. पीछा करने पर तीन लालटेन चौक पर पकड़ा गया. पुलिस मेडिकल जांच के उपरांत थाने ले गयी.
बोलेरो से म्यूजिक सिस्टम चोरी, चोर धराया
बेतिया. शहर के महावतटोली में एक बोलेरो गाड़ी में लगे म्यूजिक सिस्टम की चोरी करते हुए रंगे हाथ के बुधवार को मोहल्लेवासियों ने धर दबोचा. चोर को पकड़ने के बाद लोगों ने जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना मिलते हीं नगर थाने की पुलिस घटना स्थल पहुंची, चोर को लोगों के चंगुल से छुड़ा कर हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लिया गया चोर महावतटोली के शमशाद खान उर्फ लड्डू बताया गया है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि शमशाद महावतटोली के सनाउल्लाह खान की बोलेरो में लगे म्यूजिक सिस्टम की चोरी कर रहा था.