14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस है साथ, अब डरें नहीं किसान

दियारा क्षेत्र से बेखौफ हो कर लाएं अपनी फसल उदाकिशुनगंज : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की रणनीति बनायी गयी है उससे लगता है कि यक कारगर साबित हो सकता है. बसरते इस तरह का संयुक्त अभियान एक बार नहीं बार-बार चलाते रहना होगा. सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश […]

दियारा क्षेत्र से बेखौफ हो कर लाएं अपनी फसल

उदाकिशुनगंज : अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह की रणनीति बनायी गयी है उससे लगता है कि यक कारगर साबित हो सकता है. बसरते इस तरह का संयुक्त अभियान एक बार नहीं बार-बार चलाते रहना होगा. सोमवार को पुलिस इंस्पेक्टर सुरेश प्रसाद राम के नेतृत्व में चौसा, फुलौत, रतवारा व आलमनगर थाना पुलिस द्वारा सीमा वर्ती क्षेत्र व कोसी के दियरा इलाके में फ्लैग मार्च किया गया.
उससे अपराधियों का मनोबल निश्चित ही टूटा है. लेकिन इस तरह का अभियान मक्का का पौधों के बड़ा होने पर भी चलाया जाता रहना चाहिए. अगर अभियान मक्का कटनी तक चलाया जा सका तो किसान आसानी से मक्का फसल तैयार कर अपने घरों तक ले आ सकेगे. हालांकि किसानों को भरोसा है कि अपराधियों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी जारी रखा जायेगा. इससे अपराध भी नियंत्रण हो सकेंगा. अपराधियों को गिरफ्तार करने में आम जनों का सहयोग भी पुलिस प्रशासन को मिल सकता है.
लेकिन इसी तरह का अभियान उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के सीमा वर्ती खाड़ा, बुधमा, शाहजादपुर, नयानगर, बिहारीगंज थाना के रही चटनमा, चय टोला, कठोतिया व ग्वालपाड़ा थाना के झंझरी, ललिया, अमौजा, टेमा भेला गांव की ओर भी चलाये जाने की जरूरत है. चूंकि यह अनुमंडल पूरब में पूर्णिया, दक्षिण की ओर से भागलपुर के अलावे पश्चिम दिशा की ओर से सहरसा व खडि़या जिले का सीमा वर्ती क्षेत्र रहा है.
इसलिए अपराधिक गतिविधि तेज हो सकता है.
खास कर कोसी का दियरा क्षेत्र में अपराधिक गतिविधि तेज रहा करता है. लेकिन पुलिस अपने सक्रियता से आम जनों में अपना विश्वास जरूर पैदा करने का प्रयास की है. दियरा का आतंक रहा नारायणपुर के शबनम यादव, रतवारा थाना के लुटना गांव के रंजीत पटेल, चौसा थाना के अशोक ठाकुर गिरोह का सफाया करना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है.
उस चुनौती को स्वीकार करना पुलिस प्रशासन का लक्ष्य होना चाहिए. इस गिरोह का सफाया तभी होगा. जब उदाकिशुनगंज अनुमंडल व नवगछिया पुलिस प्रशासन द्वारा अपराधियों के विरुद्ध संयुक्त अभियान चलाया जाय. अन्यथा इस तरह का जो अभियान चलाया जायेगा. वह सार्थक साबित नहीं हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें