पुपरी : राजनीति में कार्यकर्ता की भूमिका अहम होती है. जो स्थानीय नेता व पार्टी कार्यकर्ताओं की महत्व का अनदेखी करते हैं, जनता उनकी अनदेखी कर देती है. लोकतंत्र में मतदाता मालिक व प्रतिनिधि सेवक की भूमिका में होती है.
जब जनप्रतिनिधि मालिक की भूमिका में आने लगते हैं तब जनता उन्हें उनका अधिकार समझा देती है. उक्त बातें पूर्व सांसद डाॅ अर्जुन राय ने प्रखंड क्षेत्र के भिट्ठा धरमपुर गांव में महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा.
व्यक्तित्व का काफी महत्व
ग्रामीण नवीन कुमार चौधरी के आवास पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में श्री राय ने कहा कि राजनीति में व्यक्तित्व का काफी महत्व है. वे क्षेत्र की विकास के लिए राजनीति करते हैं, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका है. बताया कि उनकी प्राथमिकता में क्षेत्र का विकास, कार्यकर्ताओं का मान-सम्मान व जनता की सेवा शामिल हैं और आगे भी रहेगा. हार के बावजूद क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं तैयार की जार रही है,
जिन्हें पूरा नहीं होने पर सड़क से संसद तक आंदोलन किया जायेगा. सम्मेलन में जदयू के वरीय नेता अरविंद कुमार अमित, पूर्व मुखिया रामबाबू यादव, मो अमजद अली, ओमप्रकाश यादव, कैलाश राय, ध्रुव नारायण मांझी समेत अन्य ने विचार रखे. मौके पर पूर्व मुखिया राजीव चौधरी, श्यामसुंदर राय, जुबैर अंसारी, बेचन राय, अशरफ अली मुन्ना, राघवेंद्र ठाकुर व नवीन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.