13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा, किसानों को फसल बीमा से मिलेगी राहत

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार की ओर से लायी गयी प्रधानमंत्री फसल योजना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के हित में है. इससे किसानों को राहत मिलेगी. आजादी के बाद देश में पहली बार किसी सरकार ने इस प्रकार का क्रांतिकारी कदम उठाया है. यह योजना एक अप्रैल […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र सरकार की ओर से लायी गयी प्रधानमंत्री फसल योजना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह योजना किसानों के हित में है. इससे किसानों को राहत मिलेगी. आजादी के बाद देश में पहली बार किसी सरकार ने इस प्रकार का क्रांतिकारी कदम उठाया है. यह योजना एक अप्रैल 2016 से लागू होगी.

सभी प्रकार की फसलों के लिए यह योजना लागू होगी. खरीफ फसल पर किसानों को दो प्रतिशत, रबी पर 1.5 प्रतिशत और वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलों पर पांच प्रतिशत प्रीमियम देना होगा. बीज लगाने के बाद फसल नुकसान की पूरी भरपाई सरकार करेगी. इसके अलावा मोबाइल एप के माध्यम से किसानों को फसलों के बारे में जानकारी दी जायेगी. मुख्यमंत्री बुधवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं.


इस अवसर पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, महामंत्री बालमुकुंद सहाय समेत कई लोग उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार की योजना में बागवानी को भी शामिल किया गया है. ऐसा होने से राज्य को किसानों को प्रोत्साहन मिलेगा. यहां पर बागवानी का काफी स्कोप है. फसलों की क्षति का आकलन अब प्रखंड स्तर की जगह पंचायत स्तर पर किया जायेगा. आकलन को लेकर टेक्नोलॉजी और सेटेलाइट का भी उपयोग किया जायेगा. श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता में किसान और गांव हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए अगले वित्तीय वर्ष में सरकार अलग से कृषि बजट लायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार हर संकट से निबटने के लिए पहले से तैयार है. जल संकट से निबटने को लेकर आपदा राहत से 10 प्रतिशत राशि खर्च करने की मंजूरी प्रदान की गयी है.
31 मार्च तक बनेगा सबका राशन कार्ड
एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 31 मार्च तक सरकार सबका राशन कार्ड बनावा लेगी. सक्षम लोग के कार्ड का रंग अलग होगा. इससे इन्हें सिर्फ किरासन तेल मिलेगा. जानकारी के अनुसार अब तक एक लाख सक्षम लोगों ने स्वयं कार्ड सरेंडर किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें