रेलमंत्री के खिलाफ आक्रोश मार्च और पुतला दहन- रेलवे परीक्षा में सिलेबस बदले जाने और उम्र सीमा घटाने का विरोध संवाददाता, पटनाएनएसयूआइ के नेतृत्व में रेलमंत्री सुरेश प्रभु के खिलाफ विरोध मार्च का आयोजन हुआ और उनका पुतला फूंका गया. छात्रों का जुलूस पटना विश्वविद्यालय से निकला और अशोकराजपथ होते हुए कारगिल चौक पहुंचा. यहां रेलमंत्री का पुतला फूंका गया. एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव प्रभात कुमार ने कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार आयी है, तब से छात्र-युवाओं के विरुद्ध तानाशाह फरमान जारी करने का काम कर रही है. देश में अस्थिरता और इतिहास में बदलाव प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिल रहा है जो अलोकतांत्रिक, असंवैधानिक, अनैतिक तथा देश की एकता व संप्रभुता के खिलाफ है. प्रभात ने कहा कि रेलवे में चार सालों पर बहाली आने पर भी ये तानाशाह सरकार बिना सूचना के उम्र सीमा घटाकर कर सिलेबस में संशोधन के बजाय पूरा परिवर्तन करने का काम किया है. इससे आशावान प्रतिभागी व बेरोजगार छात्र-युवा का भविष्य अंधकारमय दिख रहा. एनएसयूआइ इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. अगर केंद्र की सरकार तानाशाह फरमान वापस नहीं लेती है तो पूरे बिहार में रेल चक्का जाम करेगी और इसके जिम्मेवार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे. इस आंदोलन में आनंद कुमार, शाहबाज आलम, अभिषेक यादव, रवि कुमार, वीरेंद्र कुमार, राम कुमार, नंदू कुमार और सैकड़ों छात्र मौजूद थे.
रेलमंत्री के खिलाफ आक्रोश मार्च और पुतला दहन
रेलमंत्री के खिलाफ आक्रोश मार्च और पुतला दहन- रेलवे परीक्षा में सिलेबस बदले जाने और उम्र सीमा घटाने का विरोध संवाददाता, पटनाएनएसयूआइ के नेतृत्व में रेलमंत्री सुरेश प्रभु के खिलाफ विरोध मार्च का आयोजन हुआ और उनका पुतला फूंका गया. छात्रों का जुलूस पटना विश्वविद्यालय से निकला और अशोकराजपथ होते हुए कारगिल चौक पहुंचा. यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement