दूसरे के लाइसेंस पर बेची जा रही थीं नशीली दवाएं – सावित्री फार्मा को सील करने का आदेश, 25 तरह की पकड़ी गयी दवाएं संवाददाता, पटनाराजधानी में ऐसी कई दुकानदार हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है, लेकिन वे दवा दुकान धड़ल्ले से चला रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं, जो दूसरे के लाइसेंस पर दुकान में दवा बेचे जा रहे हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब औषधि विभाग ने जीएम रोड के सावित्री फार्मा दवा सेंटर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान 25 तरह की दवाएं पकड़ी गयीं. इनमें पांच नशीली और प्रतिबंधित दवाएं थीं. विभाग ने दुकान को सील करने का आदेश जारी कर दिया है. औषधि विभाग के ड्रग कंट्रोलर रमेश कुमार ने बताया कि सावित्री फार्मा में पिछले तीन दिनों से छापेमारी चल रही है. यहां कई तरह की गड़बड़ियां मिली हैं. बुधवार को भी 12 लोगों की टीम लगयी गयी थी, जिसमें 25 तरह की दवाएं जब्त की गयी हैं. उन्होंने बताया कि दुकानदान दूसरे के नाम पर बने लाइसेंस से दवा की खरीद कर ग्राहकों को सप्लाई करता था. पकड़े जाने पर उनके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया गया है. जिस लाइसेंस के नाम पर दवा की खरीद की जा रही थी उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर सच्चितानंद विक्रांत, अशोक यादव आदि मौजूद थे.
दूसरे के लाइसेंस पर बेची जा रही थीं नशीली दवाएं
दूसरे के लाइसेंस पर बेची जा रही थीं नशीली दवाएं – सावित्री फार्मा को सील करने का आदेश, 25 तरह की पकड़ी गयी दवाएं संवाददाता, पटनाराजधानी में ऐसी कई दुकानदार हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं है, लेकिन वे दवा दुकान धड़ल्ले से चला रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी दुकानदार हैं, जो दूसरे के लाइसेंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement