खुसरूपुर व फतुहा की खबर बीएसफ जवान का शव पहुंचा, गमगीन महौल बीएसफ जवान का शव पहुंचा, गमगीन माहौल में अंत्येष्टि संपन्नफोटो खुसरूपुर. नगर के बीएसफ जवान शंभु दास का पार्थिव शरीर त्रिपुरा से बुधवार को खुसरूपुर पहुंचा. शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के आंसू और पत्नी की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. शव के अंतिम दर्शन को सैंकड़ो लोग जमा थे. शवयात्रा में सैंकड़ो लोग शामिल थे व वीर जवान अमर रहें के नारे लगा रहे थे. गंगा तट पर बीएसफ के जवानों ने उन्हें अंतिम सलामी दी. दुर्घटना में वृद्धा की मौत, प्रदर्शन खुसरूपुर. थाना क्षेत्र के गोपाल टोला के समीप फोरलेन पर अज्ञात बोलेरों की टक्कड़ से घटनास्थल पर ही वृद्ध महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद बोलेरो पटना की ओर निकल भागने में सफल हो गया. महिला की शिनाख्त हरदासबीघा निवासी रामबाबू साधु की पत्नी सुदमिया देवी (85 वर्ष ) के रूप में की गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन किया व कुछ देर के लिए एनएच को जाम कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया. ग्रामीणों के आग्रह पर पुलिस ने पंचनामा बना शव परिजनों को सौंप दिया. दुग्ध उत्पादकों के बीच बोनस की राशि वितरितफोटो खुसरूपुर. प्रखंड के बैकटपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के सदस्यों के बीच बुधवार को स्थानीय विधायक रणविजय सिंह ने बोनस की राशि वितरित किया. समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने किसानों से दुग्ध उत्पादन करने व लाभ अर्जित करने का आह्वान किया. समारोह में मुखिया शांति देवी, अवधेश चौधरी,सरपंच सीमा देवी आदि ने संबोधित किया. एसडीओ ने किया कार्यालयों का निरीक्षणसीडीपीओ का एक दिन का वेतन कटाकृषि पदाधिकारी का वेतन रोकने का आदेशफोटोफतुहा. एसडीओ पटना सिटी योगेंद्र सिंह ने बुधवार को फतुहा पहुंच कर कई कार्यालयों का निरीक्षण किया. सबसे पहले प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड व अंचल कार्यालय के साथ-साथ बाल विकास परियोजना कार्यालय, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय, कृषि कार्यालय, मनरेगा कार्यालय, प्रखंड परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के अलावा फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व बिहार राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया. इस संबंध में एसडीओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जहां बीडीओ और सीओ उपस्थित पाये गये. वहीं सीडीपीओ अनुपस्थित थी. उनका एक दिन का वेतन काटने और प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अनुपस्थित रहने के कारण उनके वेतन रोकने का आदेश दिया गया है. प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण के क्रम में एक शिक्षक द्वारा तंबाकू का सेवन करने के कारण उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए आगे से तंबाकू खाकर बच्चों को नहीं पढ़ाने की हिदायत दी. इसके अलावा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गुप्त नारायण सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए प्रत्येक विद्यालय का नियमित निरीक्षण का आदेश दिया. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के जांच के क्रम में सब कुछ ठीक ठाक पाया गया. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, सीओ संजीव कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.उचक्कों ने उड़ाया महिला के कान की बालीफतुहा. रेलवे स्टेशन पर महिला यात्री का सोने की बाली उचक्कों ने झपट ली़ जानकारी के अनुसार झाझा-पटना सवारी गाड़ी में चंडी निवासी अनीता देवी पटना के लिए जा रही थी, लेकिन जैसे ही सवारी गाड़ी खुली वैसे ही एक महिला उचक्के ने उसकी कान की बाली झपट ली. एक सहयात्री की नजर उक्त महिला पर पड़ी, तो उसे पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. ट्रेन खुल जाने के कारण मामला रेल पुलिस में दर्ज नहीं कर महिला उचक्कों को मारपीट कर छोड़ दिया गया. लोजपा की बैठकफतुहा. सम्मसपुर में लोजपा कार्यकर्ताओं की बैठक कमलेश पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पटना जिला लोजपा पूर्वी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार यादव मौजूद थे. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में गरीब, गुरबे, शोषित-मजदूर अपने आप को अपमानित महसूस कर रहे हैं. पूरे प्रदेश में लूट, हत्या, चोरी आदि की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसे रोकने में महागठबंधन की सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है. मौके पर नगर लोजपाध्यक्ष अनिल कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे. स्वतंत्र सेनानी का हुआ अंतिम संस्कार फतुहा. स्वतंत्रता सेनानी त्रियुगी नारायण दूबे का अंतिम संस्कार बुधवार को सम्मसपुर स्थित श्मशान घाट पर किया गया. उनकी अंतिम यात्रा में लोगों की अपार भीड़ उमड़ी. शव यात्रा में भजन-कीर्तन के अलावे देश भक्ति धुन भी बजे.
खुसरूपुर व फतुहा की खबर
खुसरूपुर व फतुहा की खबर बीएसफ जवान का शव पहुंचा, गमगीन महौल बीएसफ जवान का शव पहुंचा, गमगीन माहौल में अंत्येष्टि संपन्नफोटो खुसरूपुर. नगर के बीएसफ जवान शंभु दास का पार्थिव शरीर त्रिपुरा से बुधवार को खुसरूपुर पहुंचा. शव के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के आंसू और पत्नी की चीत्कार से माहौल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement