11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता का निशांत है ठगी गिरोह का सरगना

कोलकाता का निशांत है ठगी गिरोह का सरगना फोटो. 15, 16 कैप्सन. झारखंड के जसीडीह से पकड़े गये शातिर सुरेश मंडल व विष्णु मंडल ———कोलकाता में एयरटेल कॉल सेंटर में काम करता है मध्य ग्राम निवासी निशांत झारखंड का मधुपुर निवासी मुकेश मंडल करता था फर्जी सिम की सप्लाई दोनों शातिरों ने मिथिलेश मंडल से […]

कोलकाता का निशांत है ठगी गिरोह का सरगना फोटो. 15, 16 कैप्सन. झारखंड के जसीडीह से पकड़े गये शातिर सुरेश मंडल व विष्णु मंडल ———कोलकाता में एयरटेल कॉल सेंटर में काम करता है मध्य ग्राम निवासी निशांत झारखंड का मधुपुर निवासी मुकेश मंडल करता था फर्जी सिम की सप्लाई दोनों शातिरों ने मिथिलेश मंडल से सीखे थे एटीएम से ठगी के गुर गोवा के डीसी के एटीएम से भी उड़ाया गया पैसा, सैकड़ों लोगों को लगाया चूना पश्चिम बंगाल से जुड़ा साइबर क्राइम का जाल, मोबाइल नंबर से मिला सुराग विभिन्न शापिंग कंपनियों से मिले सुराग में बंगाल के चार शातिर को दबोचने की तैयारी में रेल पुलिस पूरे भारत में फैला है फर्जीवाड़ा के सहारे एटीएम से रुपये उड़ाने वाला गिरोह का जाल * रेल पुलिस के हत्थे चढ़े झारखंड के जामताड़ा निवासी शातिर विष्णु ने उगले कई राज ठगी के धंधे में जामताड़ा हेठ करमाटांड गांव के 100 से अधिक लोग सक्रिय पैसा निकालने के बाद मोबाइल सिम तोड़ कर फेंक देते हैं गिरोह के सदस्य बंगाल के चारों शातिरों की कुंडली खंगलाने में जुटी रेल पुलिस साइबर क्राइम सेल की मदद से गिरोह के तह तक पहुंच कर दबोचे जायेंगे सभी शातिर पकड़े गये जामताड़ा के दोनों शातिर पर चलेगा आइटी एक्ट के तहत मुकदमा —————पकड़े गये शातिर पर आइटी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत मुकदमा चलाया जायेगा. पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर जल्द ही बंगाल में बैठ कर गिरोह संचालन में लगे चारों शातिर सहित अन्य सदस्यों को दबोचा जायेगा. साइबर सेल की मदद से पकड़े गये शातिर के आवाज के नमूने का मिलान कर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर आरोप पत्र समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. जितेंद्र मिश्रा, रेल एसपी, कटिहार——————-बैंक मैनेजर बन कर ग्राहकों से एटीएम की जानकारी हासिल करने के बाद रुपये उड़ाने वाले गिरोह तक पहुंच खगडि़या रेल पुलिस काबिले तारीफ काम किया है. छानबीन व पूछताछ में पश्चिम बंगाल के कई शातिर सहित इस गोरखधंधे मंे लगे करीब डेढ़ दर्जन लोगों के बारे मंे महत्वपूर्ण जानकारी रेल पुलिस के हाथ लगी है. जिसके आधार पर अभी और गिरफ्तारी हो सकती है. ——————–बरते ये सावधानी अपने एटीएम व अन्य बैंक दस्तावेज की जानकारी न दें एटीएम से 16 डिजीट नंबर किसी को न बताएं एटीएम की काली पट्टी के नीचे लिखे तीन सीभीभी कोड की न दें जानकारी ऐसे कोई फोन आने पर संबंधित बैंक शाखा से संपर्क करें —————खगडि़या. झारखंड के जामताड़ा जिले के हेठ करमाटांड गांव मंे एटीएम से ठगी गिरोह मंे शामिल होने के बाद देखते ही देखते सैकड़ों लोग अमीर बन गये. बिना कोई काम किये बड़े बड़े महल, लग्जरी गाडि़यां सहित अन्य ऐशो आराम की चीजें अब इस गांव के अधिकांश घरों में आम बात है. अब तक सैकड़ों लोगों को करोड़ों का चूना लगा चुके गिरोह के सदस्य पहली बार पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. गोवा के एक आइएएस रैंक के अधिकारी समेत देश भर में सैकड़ों लोगों को करोड़ांे रुपये का चूना लगा चुके गिरोह का तार देश भर में फैला हुआ है. इधर, झारखंड से पकड़े दोनों शातिर से पूछताछ में गिरोह के अन्य सदस्यों सहित कई अहम जानकारी रेल पुलिस के हाथ लगने की खबर है. जिसमें बंगाल के अलग अलग इलाके के चार शातिर के अलावा झारखंड के विभिन्न जगहों से ठगी के गोरखधंधा में सक्रिय दर्जन भर लोगों के ठिकाने की जानकारी भी हासिल हुई है. बता दें कि खगडि़या रेल थाना में कार्यरत एक जवान के खाते से 98 हजार की निकासी मामले में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर झारखंड के जसीडीह से एटीएम ठगी गिरोह के दोनों शातिर को दबोचा गया है. ———————–पैसा ठगी के बाद सिम कर देते थे बरबाद एटीएम से ठगी गिरोह के सदस्य बड़े ही शातिराना अंदाज में ठगी के गोरखधंधे को अंजाम देता था. झारखंड के जसीडीह से दबोचे गये शातिर विष्णु मंडल उर्फ करण मंडल उर्फ फर्जी ब्रांच मैनेजर राहुल शर्मा ने पूछताछ में बताया कि पैसे की ठगी के बाद सिम तोड़ कर फेंक देते थे. अभी तक करीब दो दर्जन सिम का नंबर बताते हुए इसके सहारे कई लोगों के खाते से करोड़ों रुपये उड़ाने की पूरी कहानी सुन कर रेल पुलिस भी भौचक्क रह गयी. पहली बार धराये गिरोह के दोनों शातिर ——————-झारखंड से फोन कर एटीएम नंबर पूछना, कोलकाता बैठे आका के खाते मंे पैसा ट्रांसफर और मालदा सहित दूसरे जिले मंे बैठे गिरोह के अन्य सदस्यों की मदद से पैसा व सामान की डिलवरी करने वाले इस गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि करीब पांच वर्षों से एटीएम की ठगी का गोरखधंधा करने के बाद भी अब तक पुलिस इनके आसपास भी नहीं पहुंच पायी थी. रेल पुलिस के हत्थे चढ़े इंटर का छात्र सुरेश मंडल व विष्णु मंडल भले ही अब तक कई लोगों के खाते से रुपये उड़ाने में कामयाब रहा हो लेकिन अब तक वह पुलिस की गिरफ्त से दूर था. बताया जाता है कि एक बार जामताड़ा पुलिस ने गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था लेकिन सैकड़ों ग्रामीण ने थाने पर हमला बोल कर उसे छुड़वा लिया. जिसके बाद से कोई पुलिस अधिकारी जामताड़ा के इस गांव मंे जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. 300 रुपये बिक रहे फर्जी सिम ——————–झारखंड के मधुपुर निवासी मुकेश मंडल फर्जी नाम पता के आधार पर मोबाइल सिम उपलब्ध करवाता था. जिसमें दिये गये नाम पता सब फर्जी होते थे. जिसके कारण इस गिरोह के सदस्य अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाये. इसके लिये मुकेश मंडल 300 रुपये प्रति सिम के दर से पैसे लेता था. जामताड़ा के मिथिलेश मंडल के संरक्षण मंे होने वाले इस काम मंे सबका हिस्सा फिक्स बताया जाता है. फिलहाल इस गिरोह के सक्रिय सदस्य पश्चिम बंगाल कोलकाता में रहने वाले निशांत सिंह, मेदनीपुर निवासी रुपसी बेरा, मालदा के रहने वाले मो. सत्तार, स्वदेश साहू, झारखंड के जामताड़ा निवासी मुकेश मंडल, दिवाकर मंडल, राकेश मंडल आदि के बारे में रेल पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी है.—————–शातिराना अंदाज में होती है ठगी अगर आपके पास ऐसा कोई फोन आये जिसमें बैंक मैनेजर बन कर आपसे एटीएम सहित अन्य जानकारी मांगी जा रही हो तो तुरंत सावधान हो जाये. वह कोई और नहीं ठगी गिरोह के सदस्यों का कॉल हो सकता है. शातिराना अंदाज मंे होने वाले इस फर्जीवाड़ा को कुछ इस तरह अंजाम दिया जाता है. एटीएम का एटीएम के 16 अंकों की जानकारी हासिल करने के बाद सीभीभी कोड के सहारे आपके एटीएम से पैसा ट्रांसफर या ऑन लाइन शापिंग कर लोगों को चूना लगाया जाता है. गिरोह के सदस्य मोबिक्विक, फ्लिपकार्ट, पे यू आदि नामक साइट के सहारे गिरोह के सदस्य ऑन लाइन शापिंग करने के अलावा पैसा अपने खाता मंे ट्रांसफर कर लिये जाते हैं. —————

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें