22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें तीन

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनट्रेन से कट युवक की मौतप्रतिनिधिपटना सिटी. दीदारगंज रेलवे हाल्ट पर बुधवार को ट्रेन से कट मौत हो गयी. रेल पुलिस ने बताया कि लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत डाउन लाइन में ट्रेन से कट कर हो गयी. हालांकि जब तक पुलिस टीम वहां […]

पटना सिटी की खबरें तीन पटना सिटी की खबरें तीनट्रेन से कट युवक की मौतप्रतिनिधिपटना सिटी. दीदारगंज रेलवे हाल्ट पर बुधवार को ट्रेन से कट मौत हो गयी. रेल पुलिस ने बताया कि लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत डाउन लाइन में ट्रेन से कट कर हो गयी. हालांकि जब तक पुलिस टीम वहां पहुंचती परिजन शव लेकर चले गये थे. सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को किया जागरूक प्रतिनिधिपटना सिटी. पटना-बख्तियारपुर फोर लेन में टॉल प्लाजा के पास सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात नियमों के लिए लोगों को जागरूक किया गया. जागरूकता के अभियान में चार पहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट बांध वाहन चलाने, शराब के नशे में वाहन नहीं चलाने व दुपहिया वाहन चालकों से हेल्मेट का उपयोग करने समेत अन्य यातायात नियमों के पालन के लिए जागरूक किया गया. जागरूकता अभियान में यातायात थानाध्यक्ष फारूख हुसैन, बाइपास के थानाध्यक्ष रवि भूषण व दीदारगंज के थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार के साथ टॉल प्लाजा के प्रबंधक प्रमुख बीके झा, अजय कुमार संजीव कुमार समेत अन्य लोग थे. तीन घंटे बंद रहे फीडर प्रतिनिधिपटना सिटी. सुल्तानगंज फीडर की बिजली बुधवार को लगभग तीन घंटे तक बाधित रही. दरअसल मलेरिया आफिस के समीप में आरएमयू कार्य कराने व एरिया बंच केबुल व रेल पोल लगाने का कार्य कराने को लेकर कार्य कराया गया. जिस वजह से सुबह लगभग 11 बजे से दोपहर दो बजे तक फीडर को बंद रखा गया. फीडर बंद रहने की वजह से खान मिर्जा, मलेरिया ऑफिस, गुलबी घाट, सुल्तानगंज समेत अन्य मुहल्लों में बिजली बाधित रहेगी. गुरुरुपर्व की सुरक्षा में सीसीटी कैमरे व मेटल डिडेकटर प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव समारोह को लेकर प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. जबकि सीसीटी कैमरे लगाये गये है. इसके साथ ही प्रवेश द्वार पर मेटल डिडेक्टर लगाया गया है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि तख्त साहिब में गुरुवार से नियंत्रण कक्ष काय करने लगेगा, चार दिनों तक 37 स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. नगर कीर्तन जुलूस में सुरक्षा के लिए दंडाधिकारी लगाये गये है. बाल लीला गुरुद्वारा में भी सुरक्षा व्यवस्था किया गया है. प्रमुख खबरों की सूची-भटकी लड़कियों व महिलाओं को पहुंचाये घर,जिलाधिकारी ने किया महिला सुधार गृह व बाल सुधार गृह का निरीक्षण -गंगा पथ वे का शुरू करे निर्माण, सड़कों की स्थिति को करे दुरूस्त,अतिथिशाला का निर्माण पूरा करे -… वाहों-वाहों गोविंद सिंह से संगत निहाल प्रकाशोत्सव पर रखा गया अखंड पाठ-गुरुरुपर्व की सुरक्षा में सीसीटी कैमरे व मेटल डिडेकटर -सड़कों पर बह रहा नाला का पानी-तीन घंटे बंद रहे फीडर -सड़क सुरक्षा सप्ताह में लोगों को किया जागरूक -महामुनि के निर्वाणोत्सव पर रथयात्रा आज -राशन नहीं मिलने पर प्रदर्शन -दबाव में सरकते रहे सेतु व एनएच पर वाहन-पान खाये मिले गुरु जी, जुर्माना का आदेश सीडीपीओ व कृषि पदाधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण -हरमंदिर गली से हटाये गये अतिक्रमणकारी 4900 रुपये का लगाया गया जुर्माना -ट्रेन से कट युवक की मौत-पुत्र को झूठा केस में फंसा दिया -योजना जमीन पर आये, कांग्रेसियों ने की पदयात्रा -स्कूल बच्चों ने गरीबों को दी कंबल की तपिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें