13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक की पिटाई करनेवाले मुखिया को भेजा गया जेल

शिक्षक की पिटाई करनेवाले मुखिया को भेजा गया जेल शिक्षक को खंभे में बांघ कर बेरहमी से पिटाई करने का मामलादो और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी आरा. कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक कृष्ण सागर मिश्रा को बांध कर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपित […]

शिक्षक की पिटाई करनेवाले मुखिया को भेजा गया जेल शिक्षक को खंभे में बांघ कर बेरहमी से पिटाई करने का मामलादो और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी आरा. कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक कृष्ण सागर मिश्रा को बांध कर पिटाई करने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपित मसाढ़ पंचायत के आरोपित मुखिया श्रीकुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तारी के बाद सीजीएम कोर्ट में उन्हें पेश किया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया़ वहीं फरार चल रहे मुखिया के भतीजा और उसके एक साथी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इस संबंध में गजराजगंज ओपी के थानाध्यक्ष सुनील कुमार जयसवाल ने बताया कि मारपीट की घटना के बाद शिक्षक ने मुखिया श्रीकुमार सिंह सहित तीन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसके बाद से ही पुलिस मुखिया की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर थी़ जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि मुखिया अपने घर पर आया हुआ है, वहां छापेमारी कर मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया़ वहीं, दो और आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है़ जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ मालूम हो कि शिक्षक ने मुखिया पर पैसा मांगने का आरोप लगाया था़ पैसा नहीं देने पर घर बुला कर खंभे से बंध कर मंगलवार को बेरहमी से पिटाई की गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें