10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक शक्षिण केंद्रों पर बढ़ायें नवसाक्षरों की संख्या : यासमीन बानो

लोक शिक्षण केंद्रों पर बढ़ायें नवसाक्षरों की संख्या : यासमीन बानो – 31 जनवरी को होगी नवसाक्षरों की प्रमाणीकरण जांच परीक्षाफोटो 13 बीएएन 64 बैठक में उपस्थित एसआरजी यासमीन बानो व अन्यकटोरिया. प्रखंड के सभी लोक शिक्षण केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए बीडीओ, बीइओ सहित अन्य कर्मी पहल करें. ताकि […]

लोक शिक्षण केंद्रों पर बढ़ायें नवसाक्षरों की संख्या : यासमीन बानो – 31 जनवरी को होगी नवसाक्षरों की प्रमाणीकरण जांच परीक्षाफोटो 13 बीएएन 64 बैठक में उपस्थित एसआरजी यासमीन बानो व अन्यकटोरिया. प्रखंड के सभी लोक शिक्षण केंद्रों पर नवसाक्षर महिलाओं की संख्या को बढ़ाने के लिए बीडीओ, बीइओ सहित अन्य कर्मी पहल करें. ताकि साक्षर भारत मिशन का लक्ष्य व उद्देश्य पूरा हो सके़ उक्त बातें साक्षर भारत मिशन की एसआरजी यासमीन बानो ने बुधवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में महादलित, अल्पसंख्यक एवं अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत समीक्षा बैठक के दौरान कही़ उन्होंने कहा कि निरक्षर महिलाओं को साक्षर करने में कटोरिया व चांदन प्रखंड काफी पिछड़ा है़ इसके लिए जिला स्तर के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी बारी-बारी से लोक शिक्षण केंद्रों का निरीक्षण करने की जरूरत है़ जिला मुख्य कार्यक्रम पदाधिकारी विजय कुमार दास ने बैठक में उपस्थित सभी प्रेरकों, टोला सेवकों व तालीमी मरकजों से साक्षर भारत मिशन के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि आगामी 31 जनवरी को लोक शिक्षण केंद्रों पर नवसाक्षरों की प्रमाणीकरण जांच परीक्षा आयोजित होगी़ इससे पहले सीआरसी स्तर पर अक्षर मेला का भी आयोजन होना है़ इसके लिए शीघ्र तिथि का निर्धारण किया जायेगा़. मौके पर आइपी समन्वयक मोनी कुमारी, कटोरिया केआरपी प्रफुल्ल कुमार, रजौन के कार्यक्रम समन्वयक अजय कुमार, प्रेरक मणिकांत राय, अनिल महतो, पप्पू कुमार यादव, शशिकांत राय, तालेश्वर कुमार, राजेश चौधरी, टोला सेवक प्रदीप कुमार चौधरी, सरपंच चौधरी, माथुर दास, लीलो दास, तरन्नुम खातून, घोल्टन दास, झकसू मोहली आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें