22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हन्दिुस्तान यूनीलीवर के उत्पादों से लदे ट्रक लूट कांड का हुआ उदभेदन

हिन्दुस्तान यूनीलीवर के उत्पादों से लदे ट्रक लूट कांड का हुआ उदभेदन ट्रक मालिक ने खुद सामान गायब करवाने के लिए रची थी साजिशफोटो 16 (प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी)प्रतिनिधि, सिकंदरा (जमुई) थाना क्षेत्र के बसैया गांव के समीप बीते 19 दिसंबर की रात हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी के लाखों रुपये के उत्पादों […]

हिन्दुस्तान यूनीलीवर के उत्पादों से लदे ट्रक लूट कांड का हुआ उदभेदन ट्रक मालिक ने खुद सामान गायब करवाने के लिए रची थी साजिशफोटो 16 (प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी)प्रतिनिधि, सिकंदरा (जमुई) थाना क्षेत्र के बसैया गांव के समीप बीते 19 दिसंबर की रात हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी के लाखों रुपये के उत्पादों से लदे ट्रक लूट कांड का सिकंदरा पुलिस ने उदभेदन करने का दावा किया है. बताते चलें कि उक्त तिथि को पटना से मुंगेर जाने के क्रम में हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी के उत्पाद से लदे ट्रक को थाना क्षेत्र के बसैया गांव के समीप हथियार के बल पर लूटने की प्राथमिकी सिकंदरा थाना में वाहन मालिक राजू वर्णवाल ने दर्ज करायी थी.लेकिन पुलिस के अनुसंधान में खुलासा हुआ कि ट्रक मालिक राजू वर्णवाल ने चालक दिनेश साह व अपने भाई मनीष वर्णवाल के साथ मिलकर ही लाखों रुपये के सामान को गायब करने की साजिश रची थी. बुधवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेसार अहमद शाह ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि ट्रक मालिक ने आपने भाई मनीष वर्णवाल,चालक दिनेश साह,रोहित कुमार,यादव शंकर यादव व चुनचुन यादव के सहयोग से लाखो रुपये के सामान को गायब किया था. जिसे 22 दिसंबर को गिरीडीह थाना क्षेत्र के बेंगाबाद से लावारिस अवस्था में बरामद कर लिया गया था. मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर सिकंदरा पुलिस ने सामान के गायब होने का पर्दाफाश कर दिया. थानाध्यक्ष विवेक भारती के नेतृत्व मे गठित एक टीम ने जसीडीह,देवघर व अन्य जगहों पर छापेमारी कर लूटे गये कुछ सामान के साथ चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी रोहित यादव,सलैया रोड निवासी शंकर यादव व चुनचुन कुमार यादव को गिरफ्तार कर है.चुनचुन कुमार यादव ने इस लूट कांड में सरकारी गवाह बनना स्वीकार कर लिया है. मौके पर थानाध्यक्ष विवेक भारती,एएसआई हरिनंदन पासवान समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें