13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुषों का अनुसरण कर ही आगे बढ़ सकते हैं युवा

महापुरुषों का अनुसरण कर ही आगे बढ़ सकते हैं युवा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनजहानाबाद. जिले के नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित रोफा फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव नि:शक्त संस्थान जहानाबाद के सचिव अवधेश […]

महापुरुषों का अनुसरण कर ही आगे बढ़ सकते हैं युवा स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजनजहानाबाद. जिले के नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित रोफा फाउंडेशन के तत्वावधान में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह पर हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता मानव नि:शक्त संस्थान जहानाबाद के सचिव अवधेश प्रसाद ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक नरेंद्र राय एवं बालाशंकर शास्त्री ने संयुक्त रूप से दीप जला कर की. नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई लोगों ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि स्वामी जी के स्लोगन उठो जागो और लक्ष्स्कीको प्राप्ति तक रुको मत, भारत जगाओ, विश्व जगाओ को अपना कर युवा विकास के पथ पर आगे बढ़ सकते हैं. प्रत्येक व्यक्ति को मानव सेवा करनी चाहिए तथा मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है. भारत की संस्कृति को देखते हुए आज के युवा को लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी लेनी चाहिए. इस मौके पर बाला शंकर शास्त्री, सैयद मुशर्रफ, इमाम पालवी सहित कई लोगों ने कहा कि ऐतिहासिक महापुरुषों के कार्यों का अनुसरण कर ही युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सुप्रीति भारती, द्वितीय स्थान पर रही निधि कुमारी सहित कई छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन दुर्गा प्रसाद ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें