तिलकूट व सब्जी की खूब हुई खरीदारी फोटो 14 (तिलकुट की खरीदारी करते लोग)सोनो. मकर संक्रांति को लेकर स्थानीय बाजार दिन भर खरीदारों से गुलजार रहा़ लोगो ने खासतौर से तिलकुट व गोभी की खूब खरीदारी किया़ चूड़ा व मुढ़ी की खरीदारी में भी लोगो ने खासा उत्साह दिखाया़ तिलकुट की दर्जनों दुकानों में यूं तो नए वर्ष के आगमन के साथ ही जोरदार बिक्री शुरू हो गयी थी परंतु बुधवार को कुछ ज्यादा ही भीड़ खरीदारों की देखी गयी़ कुछ ऐसा ही हाल फूल गोभी की बिक्री का रहा़ मंगलवार को ही सब्जी विक्रेताओं ने अपना स्टक कर लिया था़ स्थानीय किसानो के अलावे बाहर से कई ट्रक फूल गोभी स्थानीय बाजार में आये़ बुधवार को गोभी की दर्जनों अस्थायी दुकाने खुल गयी थी़ मकर संक्रांति के पहले दिन दही चूड़ा के साथ गोभी की सब्जी व दूसरे दिन खिचड़ी में भी गोभी जी उपयोगिता के चले आ रहे रिवाज के कारण फूल गोभी की भी बड़ी मांग रही़ इसके अलावे बाजार में राशन दुकानों पर भी काफी भीड़ देखी गयी़
Advertisement
तिलकूट व सब्जी की खूब हुई खरीदारी
तिलकूट व सब्जी की खूब हुई खरीदारी फोटो 14 (तिलकुट की खरीदारी करते लोग)सोनो. मकर संक्रांति को लेकर स्थानीय बाजार दिन भर खरीदारों से गुलजार रहा़ लोगो ने खासतौर से तिलकुट व गोभी की खूब खरीदारी किया़ चूड़ा व मुढ़ी की खरीदारी में भी लोगो ने खासा उत्साह दिखाया़ तिलकुट की दर्जनों दुकानों में यूं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement