11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामे के बीच संपन्न हुई पंचायत समिति की बैठक

हंगामे के बीच संपन्न हुई पंचायत समिति की बैठकस्वास्थ्य विभाग में अनियमितता का उठा मुद्दामनीगाछी. काफी हो हंगामे के बीच बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रेणु देवी द्वारा किया गया. पहले तो पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बीडीओ द्वारा बैठक 11 बजे के बदले में 1 बजे किये […]

हंगामे के बीच संपन्न हुई पंचायत समिति की बैठकस्वास्थ्य विभाग में अनियमितता का उठा मुद्दामनीगाछी. काफी हो हंगामे के बीच बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ट्राइसेम भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख रेणु देवी द्वारा किया गया. पहले तो पंचायत समिति सदस्यों द्वारा बीडीओ द्वारा बैठक 11 बजे के बदले में 1 बजे किये जाने के विरोध में बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही गयी. बाद में काफी मान मनौव्वल करने के बाद बैठक लगभग 1.45 बजे शुरु की गयी. पंस की बैठक देर से किये जाने के संंबंध में बीडीओ ने विधानसभा चुनाव का कारण बताया. राघोपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया श्रवण कुमार नायक ने स्वास्थ्य विभाग में हो रही अनियमितता के संंबंध में सदन को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत के स्वच्छता अभियान के लिए पैसा आया हुआ है. वहीं प्रसव के लिये आयी महिलाओं से दवा के नाम पर पीएचसी कर्मी द्वारा पैसा लिया जाता है. मुखिया इंद्रकांत झा लाल एवं मुखिया मदन कुमार यादव द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक विजय कुमार द्वारा बरती गयी घोर अनियमितता के बारे में जानकारी दी तो सदन ने सर्व सम्मति से पीएचसी में हुयी अनियमितता की जांच एवं स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव पास किया. वहीं मुखिया संघ के अध्यक्ष मो. मालिक ने कहा कि हुए मीटिंग में प्रस्ताव पास किये जाते हैं लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो प्रस्ताव पास करने से क्या फायदा? प्रमुख रेणु देवी ने विकास मद के पैसा की जानकारी देने की बात बीडीओ से कही. वहीं पंसस अंजू देवी द्वारा पंचायत सचिव को अपने अपने मुख्यालय के अनियमितता के बारे में उजान के पंसस नरेश लाल सहित क ई सदस्यों ने उठाया. आंगनबाड़ी कंे द्र का भवन बन जाने के बाद भी केंद्र को भाड़े के मकान में संचालित किया जाता है. वहीं किसी भी केंद्र पर मेनू के हिसाब से बच्चों को भोजन नहीं दिया जाता है. इसके जबाव में आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका उषा अग्रवाल एवं रासदा परवीन ने जानकारी नहीं होने की बात कही. इस दौरान पंसस कृष्ण कुमार झा, उप प्रमुख ललित नारायण यादव, मुखिया इजहारुल हक सहित सभ पंसस एवं बीडीओ सुभाष कुमार, सीओ भास्कर कु मार मंडल, बीइओ कृष्ण कुमार, बीएओ दिनेश झा, पीओ अमरेंद्र कुमार, स्वच्छता समन्वयक त्रिलोक, पीएचईडी के जेई योगेंद्र, थानाध्यक्ष संजय कुमार सदन में मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें