13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमेडी नाईट्स की पलक की गिरफ्तारी के विरोध में लालू

पटना : कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के प्रसिद्ध कलाकार शारदा कीकू उर्फ पलक को मुबंई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के खिलाफ बिहार के राजद नेता और सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भी आगे आ गये हैं. लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट कर कीकू का समर्थन करते हुए कहा है कि […]

पटना : कॉमेडी नाईट्स विद कपिल के प्रसिद्ध कलाकार शारदा कीकू उर्फ पलक को मुबंई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस गिरफ्तारी के खिलाफ बिहार के राजद नेता और सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव भी आगे आ गये हैं. लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर ट्वीट कर कीकू का समर्थन करते हुए कहा है कि मेरी नकल उतारने से किसी को रोजी-रोटी मिलती है तो मुझे ख़ुशी होती है अन्यथा भगवान तो सबको देते ही है.

शारदा कीकू को डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम का शो में मजाक उड़ाने के आऱोप में गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गौरतलब हो कि लालू प्रसाद यादव के सामने ही उनका मजाक शेखर सुमन से लेकर राजू श्रीवास्तव जैसे कलाकार उड़ाते रहे हैं. लेकिन लालू प्रसाद यादव ने कभी इसपर आपत्ति नहीं जताई. बल्कि उन्होंने कई कलाकारों का हौसला अफजाई भी किया है. उधर इस मामले पर देश के सारे कमेडियन एकजुट होते दिख रहे हैं. गिरफ्तारी के बाद पलक ने मीडिया को कहा है कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं रही है. सारा कुछ स्क्रीप्टेड रहता है यदि कोई आहत हुआ है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें