दादर में लगेगा मेला, होगा दंगल भीहर साल मकर संक्रांति पर लगता है मेलाप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) हर साल की तरह इस बार भी माहनिया प्रखंड क्षेत्र की दादर पंचायत में मकर संक्राति के अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार व लोग आते हैं. बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए कई तरह के झूलों व खिलौनो की दुकानें भी लगती हैं. पहले दिन का मेला खासकर महिलाओं व बच्चों के लिए होता है. प्रखंड क्षेत्र मे मकर संक्रांति के अवसर पर लगनेवाला यह सबसे बड़ा मेला है. यहां विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला व पुरुष आते है. अगले दिन का मेला खासकर पहलवानी से लगाव रखनेवाले युवाओं व लोगों के लिए रहता है, क्योंकि इस दिन भव्य दंगल (कुश्ती) का आयोजन होता है. दंगल में कैमूर व आसपास के लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश के जमानिया, दिलदारनगर, गाजीपुर व बनारस और झारखंड से भी पहलवान आते हैं. कुश्ती मे भाग लेनेवाले पहलवानों को प्रदर्शन के अनुसार इनाम दिया जाता है. मेला में अायोजक कमेटी द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैंं. मेले में कमेटी के वाॅलेंटियर व पुलिसबल तैनात रहते हैं. मोहनिया डीएसपी मनोज राम ने बताया कि मेले में जवानों व चौकीदारों की तैनाती की जायेगी. वह खुद भी मेले पर नजर बनाये रखेंगे. इनसेट – कुदरा व पुसौली में भी लगेंगे मेलाकुदरा/पुसौली. आज यानी गुरुवार को मकर सक्रांत को ले कर कुदरा और पुसौली में लगने वाले मेले परिसर की सफाई शुरू हो गया है. गौरतलब हो की कई वर्षो से कुदरा के रामलीला मैदान में मेला लगते आया है जिसमे दूर- दूर से मेला देखने लोग आते है. जहां दो दिनों तक चलने वाले इस मेले में दंगल भी होता है मेले को लेकर बुधवार को ही दुकानदार अपनी दुकान लगाने में लगे जुटे हुए हैं. सुरक्षा को लेकर पुलिस तात्पर्य है कि जो सभी मेले वाले जगहों पर एक सेक्शन फोर्स मौजूद रहेगा. पुसौली प्रतिनिधि के अनुसार बघेल गांव के विद्यालय व नटेया में मकर सक्रांति पर मेला लगेगा. बघेल विद्यालय पर एक दिन, तो नटेया में दो दिनों का मेला लगता है. नटेया के मेले में दंगल भी होता है.
BREAKING NEWS
दादर में लगेगा मेला, होगा दंगल भी
दादर में लगेगा मेला, होगा दंगल भीहर साल मकर संक्रांति पर लगता है मेलाप्रतिनिधि, मोहनिया (सदर) हर साल की तरह इस बार भी माहनिया प्रखंड क्षेत्र की दादर पंचायत में मकर संक्राति के अवसर पर दो दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा. इस मेले में दूर-दूर से दुकानदार व लोग आते हैं. बच्चों के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement