11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधान डाकघर में खुला डाक विभाग का एटीएम

प्रधान डाकघर में खुला डाक विभाग का एटीएम – एक दिन में 25000 तक की कर सकेंगे निकासी- 50 के नोट भी रहेंगे मौजूदफोटो- दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरडाकघर ने अपने उपभोक्ताओं को नये वर्ष पर शानदार तोहफा दिया है. विभाग ने प्रधान डाकघर में एटीएम लगवाया है. इससे डाकघर के उपभोक्ताओं को निकासी के लिए कही और […]

प्रधान डाकघर में खुला डाक विभाग का एटीएम – एक दिन में 25000 तक की कर सकेंगे निकासी- 50 के नोट भी रहेंगे मौजूदफोटो- दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुरडाकघर ने अपने उपभोक्ताओं को नये वर्ष पर शानदार तोहफा दिया है. विभाग ने प्रधान डाकघर में एटीएम लगवाया है. इससे डाकघर के उपभोक्ताओं को निकासी के लिए कही और भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. क्योंकि डाकघर ने अपने ग्राहकों के लिए पहले ही डाक विभाग का एटीएम उपलब्ध करा दिया था, लेकिन डाक विभाग का एटीएम न होने की वजह से ग्राहक पैसे की निकासी नहीं कर पाते थे. एटीएम खुल जाने से अब ग्राहक आसानी से पैसा निकाल सकते हैं.25000 की कर सकेंगे निकासी डाकघर के एटीएम से ग्राहक एक दिन में 25000 हजार रुपये की निकासी कर सकेंगे. एक बार में अधिकतम दस हजार की राशि निकलेगी. डाक विभाग से मिलने वाला एटीएम देश के सभी डाक विभाग के एटीएम में काम करेगा. एटीएम से 50, 100, 500 और 1000 के नोटों की निकासी हो सकेगी. डाकपाल आरएन शर्मा ने बताया पोस्ट आॅफिस में जिन ग्राहकों को एटीएम की जरूरत है, उन्हें विभाग एटीएम मुहैया करायेगा. यह एटीएम देश के हर सभी राज्यों में काम करेगा. बताया कि बैंक से भी बात-चीत चल रही है. जल्द ही बैंकों के एटीएम कार्ड भी बैंक डाक घर के एटीएम से जुड़ जायेंगे. इसके लिए प्रयास जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें