7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार छात्रा पर मात्र 18 शक्षिक

दो हजार छात्रा पर मात्र 18 शिक्षक संसाधनों का है घोर अभावहाल प्लस टू बालिका उच्चतर विद्यालय काफोटो 9(प्लस टू बालिका उच्चतर विद्यालय झाझा)झाझा- सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नयी-नयी योजना चला कर समुचित विकास करने का दावा कर रही है़ लेकिन धरातल पर यह योजना सफल होता नहीं प्रतीत हो रही है.संसाधन के अभाव […]

दो हजार छात्रा पर मात्र 18 शिक्षक संसाधनों का है घोर अभावहाल प्लस टू बालिका उच्चतर विद्यालय काफोटो 9(प्लस टू बालिका उच्चतर विद्यालय झाझा)झाझा- सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नयी-नयी योजना चला कर समुचित विकास करने का दावा कर रही है़ लेकिन धरातल पर यह योजना सफल होता नहीं प्रतीत हो रही है.संसाधन के अभाव में शिक्षा विभाग की व्यवस्था कागज पर ही प्रतीत हो रही है.जिसकी बानगी झाझा स्थित बालिका उच्च विद्यालय में देखने को मिल रही है.जानकारी के अनुसार इस विद्यालय में करीब दो हजार छात्रा नामांकित है़ जिसे पढ़ाने के लिए मात्र अठारह शिक्षक ही कार्यरत है़ जिस कारण छात्रों को पढ़ाने के लिए सिर्फ कोरम ही पूरा किया जाता है. प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्घजन बताते हैं कि 26 जनवरी 1968 को इस विद्यालय की नींव यह सोच कर रखी गयी थी कि इस क्षेत्र की बालिका शिक्षित होकर समाज को विकसित करेगी़ शुरुआत के दिनों में इस विद्यालय में होनेवाली पढ़ाई सहित अन्य व्यवस्था को लेकर काफी नाम होता था. लेकन समय बीतने के बाद यह विद्यालय शिक्षक सहित अन्य संसाधन की कमी के कारण बदहाल हो कर रह गया है. जबकि छात्रों की संख्या में वृद्धि ही हुई है. वर्तमान में इस विद्यालय में कई विषय के शिक्षक नहीं है ़इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. मन्नौवर हसन बताते हैं वर्तमान में वर्ग नवम में 883,दशम में 635,ग्यारहवीं में 221 एवं बारहवीं में 182 छात्रा है़ उच्च विद्यालय स्तर पर 12 शिक्षक एवं प्लस टू स्तर में 6 शिक्षक मौजूद है़ उन्होंने बताया की छात्रा केअनुपात में शिक्षक उपलब्ध नहीं है़ साथ ही बताया कि छात्र के अनुपात में विद्यालय भवन भी नहीं है़ विज्ञान विषय के एक भी शिक्षक नहीं है़ प्रधानाध्यापक मो हसन ने बताते हैं कि इसे लेकर की कई बार उच्चाधिकारियों को लिखा गया है. इस बाबत पूछे जाने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी बी एन झा ने बताते हैं कि शिक्षकों की बहाली को लेकर प्रक्रिया की जा रही है. जल्द ही सभी विद्यालय में प्रर्याप्त संख्या में शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें