पटना : दरभंगा सिविल सर्जन को लालू प्रसाद यादव द्वारा फोन करने वाले मामले पर लालू के बेटे और बिहार सरकार में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनका बचाव किया. इस संबंध में पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने गरीबों का मुद्दा उठाया है.इसमें गलत क्या है. तेजस्वी ने कहा कि किसी अधिकारी से बात करना गलत नहीं हैं लालू यादव लोगों की मदद करते हैं. तेजस्वी ने कहा कि विपक्ष को बिहार में कोई काम रह नहीं गया है. ले-दे कर वह राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद पर तंज कसने के आदि हो गया है.
उक्त बातें बुधवार को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पथ निर्माण विभाग में निर्माता कंपनियों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों से कही. पत्रकारों द्वारा उनसे जब बिहार में क्राइम ग्राफ बढ़ने की शिकायत की गयी, तो उन्होंने तमक कर कहा-‘आप क्राईम ग्राफ बढ़ने का डॉटा दें, कहां बढ़ा है अपराध ?’ उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि विपक्ष को जनता की समस्याएं सुनने के साथ उसके समाधान के लिए सरकार को सूचित करने में कोई इंट्रेस्ट नहीं है. उनकी मंशा तो जनता को बरगलाने और अपनी राजनीतिक-रोटी सेंकने में है.
बिहार में सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण करा रही कंपनियां निर्भिक हो कर काम करें. उन्हें सरकार पूरी सुरक्षा देगी . बिहार में सड़क व पुल-पुलियों का निर्माण करा रही कंपनियों से उक्त अपील बुधवार को उप मुख्यमंत्री-सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव ने की. बुधवार को उप मुख्यमंत्री ने सौ करोड़ से अधिक लागत वाली सड़कों व पुल-पुलियों आदि का निर्माण करा रही देशी-विदेशी कंपनियों और संवेदकों के साथ पथ निर्माण विभाग के मुख्यालय में लंबी बैठक की.
उन्होंने कहा कि यदि कोई उन्हें थ्रेटनिंग देता हो, वे सीधे उन्हेें या विभाग के प्रधान सचिव को इसकी सूचना दे. उनकी सुरक्षा का सरकार पुख्ता प्रबंध करेगी. उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन को भी इस मामले में पूरी तत्परता बरतने का निर्देश दिया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जरुरत पड़ी तो वे खुद निर्माण स्थल पर कैंप करेंगे. हाल ही में कई बड़ी कंपनयों से रंगदारी मांगने की बड़े पैमाने पर शिकायतें मिलने पर आज मंत्री ने बैठक की थी. इसमें सभी निर्माण कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे.