पुणे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले मराठी लेखक श्रीपाल सबनीस ने माफी मांग ली है. उन्होंने मंगलवार को इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा कि कि अपनी टिप्पणी से मैं बेचैन और व्यथित महसूस कर रहा हूं. अपनी बातों पर मुझे खेद है और मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं. आपको बता दें कि पिछले दिनों सबनीस ने पिंपरी चिंचवाड़ा के एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर मोदी को लाहौर हवाई अड्डे पर मार दिया जाता, तो हम मंगेश पडगांवकर के बजाय उनको श्रद्धांजलि देते नजर आते. उल्लेखनीय है कि मराठी कवि मंगेश का 30 दिसंबर को निधन हो गया था.
गरमा गया था माहौल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के बाद माहौल गरमा गया था. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने सबनीस के खिलाफ प्रदर्शन किया. कल शाम के समय आनन-फानन में बुलाए गए संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने माफी मांगने के संबंध में बताया. प्रदेश भाजपा प्रवक्ता माधव भंडारी ने माफीनामे का स्वागत किया है.
मोदी का पाक दौरा
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान से लौटते वक्त पिछले महीने पीएम मोदी ने पाकिस्तान का संक्षिप्त दौरा किया था. इस दौरे में उन्होंने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां से मुलाकात की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त शाम पांच बजे करीब पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे थे जहां उनका स्वागत करने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ व उनके छोटे भाई व पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ मौजूद थे. शरीफ ने अपने भाई के साथ गर्मजोशी से मोदी की अगवानी की थी.
विपक्ष का निशान
मोदीपाकिस्तानदौरे के बाद विपक्षियों के निशाने पर आ गए. मोदी के इस दौरे की आलोचना उस वक्त भी काफी हुई जब उनकी भारत वापसी के बाद पठानकोट एयरबेस पर आतंकियों ने हमला कर दिया जिसमें भारत के सात जवान शहीद हो गए. कांग्रेस ने इस दौरे को लेकर मोदी पर प्रहार करते हुए कहा कि वे बताए कि पाकिस्तान में उनके समकक्ष शरीफ के साथ क्या बात हुई जिसके बाद भारत को यह दर्द झेलना पड़ रहा है.