बुधवार को हमारी जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी, उनमें अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का आख़िरी ‘स्टेट ऑफ़ यूनियन’ भाषण, सुप्रीम कोर्ट में मैगी नूडल्स पर सुनवाई और पाकिस्तान में 26/11 के मुंबई हमलों की सुनवाई प्रमुख है.
अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने राष्ट्रपति कार्यकाल का आख़िरी ‘स्टेट ऑफ़ यूनियन’ भाषण बुधवार को है.
राष्ट्रपति के रूप में व्हाइट हाउस में बराक ओबामा का यह अंतिम साल है. ऐसे में अपनी नीतियों के बारे में बताने का यह उनकी आख़िरी मौक़ा है.
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को नेस्ले इंडिया के खिलाफ़ एफ़एसएसएआई की याचिका पर सुनवाई कर सकती है.
नेस्ले इंडिया की मैगी नूडल्स पर मानकों से ज़्यादा एमएसजी पाए जाने के बाद देश के कई राज्यों में रोक लगा दी गई थी.
एफ़एसएसएआई ने 13 अगस्त के बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी जिसमें अदालत ने देश में मैगी की बिक्री से रोक हटाने की इजाज़त दी थी.
नई दिल्ली में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दफ़्तर के बाहर ‘ऑक्युपाय यूजीसी’ यानी ‘यूजीसी पर क़ब्ज़ा करो’ आंदोलन कर रहे छात्र नई दिल्ली में बुधवार को मार्च निकाल सकते हैं.
ये छात्र एम.फिल. और पीएच.डी. की पढ़ाई के लिए हर महीने मिलने वाली छात्रवृत्ति बंद करने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं. फ़िलहाल मामला रिव्यू-समिति के पास है.
सुप्रीम कोर्ट में आज व्हिसलब्लोअर की सुरक्षा पर क़ानून को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हो सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से एक हफ़्ते में यह बताने को कहा था कि व्हिसलब्लोअर्स की सुरक्षा को लेकर क़ानून बनाने में उसे कितना वक़्त लगेगा.
पाकिस्तान की एक चरमपंथ विरोधी अदालत में 2008 के मुंबई हमलों की सुनवाई हो सकती है.
मुंबई हमलों में शामिल संदिग्ध चरमपंथियों की ओर से इस्तेमाल की गई नाव की जांच के लिए एक आयोग बनाने को लेकर सरकारी वकीलों ने अर्ज़ी दी थी. इस पर पाकिस्तान की अदालत फ़ैसला कर सकती है.
एनसीपी नेता शरद पवार की अध्यक्षता वाले मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की प्रबंधन समिति की आज बैठक होनी है.
बैठक में सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित जस्टिस आरएम लोढ़ा समिति की सिफ़ारिशों पर विरोध जताया जा सकता है. जस्टिस लोढा ने क्रिकेट प्रबंधन से राजनीतिज्ञों को दूर रखने और प्रबंधन में 70 साल से ज़्यादा उम्र के किसी व्यक्ति को शामिल न करने जैसी सिफ़ारिशें की हैं.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में आज पहली ब्रॉड गेज ट्रेन पहुंचेगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)