13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरण माला अध्यक्ष व कृष्ण उपाध्यक्ष बने

गुमला : गुमला में मंगलवार को जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव वोटिंग से हुआ. सिसई प्रखंड की जिप सदस्य किरण माला बाड़ा अध्यक्ष व गुमला के कृष्णदेव सिंह उपाध्यक्ष बने. किरण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतवंती देवी को छह वोट से हरायी. किरण को 12 व सतवंती को छह वोट मिला, जबकि […]

गुमला : गुमला में मंगलवार को जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव वोटिंग से हुआ. सिसई प्रखंड की जिप सदस्य किरण माला बाड़ा अध्यक्ष व गुमला के कृष्णदेव सिंह उपाध्यक्ष बने. किरण ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सतवंती देवी को छह वोट से हरायी.

किरण को 12 व सतवंती को छह वोट मिला, जबकि तीसरे उम्मीदवार बसिया प्रखंड के चैतु उरांव को मात्र एक वोट मिला. उपाध्यक्ष पद में कृष्ण देव सिंह ने अपने प्रतिद्वंद्वी सुबोध कुमार लाल को तीन वोट से हराया. कृष्ण को 11 व सुबोध को आठ वोट मिला. चुनाव ऑब्जर्वर मोती जॉर्ज लकड़ा, बिंदु माधव प्रसाद सिंह, डीसी श्रवण साय, एसपी भीमसेन टुटी, एसी अशोक कुमार साह की देखरेख में हुआ. चुनाव की सारी प्रक्रिया विकास भवन के सभागार में पूरी तरह गुप्त हुआ है. चुनाव में सभी 19 जिप सदस्य भाग लिये और अपने मताधिकार का प्रयोग किये. विकास भवन में लोगों की काफी भीड़ थी. सुबह नौ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लोगों की भीड़ देखी गयी.

अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को समर्थकों ने फूल माला से लाद दिया. इसके बाद विजयी जुलूस निकाला गया. यहां बता दें कि सतवंती देवी निवर्तमान अध्यक्ष दी. चुनाव हारने के बाद दोबारा अध्यक्ष बनने का सपना टूट गया. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए सुबोध कुमार लाल के जीत की चर्चा बाजार में खूब थी. लेकिन वोटिंग में वे हार गये. समर्थकों में भारी निराशा है.

पत्रकारों को बाहर रखा, डीसी ने पक्ष रखा : जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के चुनाव से पूरी तरह मीडिया को दूर रखा गया. जब पत्रकारों ने हंगामा किया तो बाद में पांच मिनट के लिए पत्रकारों को विकास भवन के अंदर जाने दिया गया. लेकिन इसमें कई पत्रकार अधिकारियों के आग्रह को ठुकराते हुए अंदर जाने से इंकार कर दिया. चुनाव संपन्न होने के बाद डीसी श्रवण साय ने अपना पक्ष रखे. उन्होंने कहा कि गोपनीयता बनाये रखने के लिए ऐसा किया गया था. मैंने पहले भी इसी प्रकार का चुनाव कराया है.

जनता की जीत हुई है : अशोक :पूर्व राज्य मंत्री सह झापा के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत जिप अध्यक्ष चुनाव के सबसे बड़े खिलाड़ी थे. उन्होंने अपने पार्टी के जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा को अध्यक्ष बनाने के लिए जिस प्रकार की फिल्डिंग किये. इसका परिणाम था कि किरण चुनाव जीती.

अशोक भगत ने कहा कि पहले जनता ने किरण पर विश्वास जताया. जिससे वह जिप सदस्य बनी. अब सभी जिप सदस्यों ने किरण पर विश्वास रखकर उसे अध्यक्ष बनाया है. निश्चित रूप से आने वाले दिनों में गुमला में बदलाव होगा. विकास दिखेगा. सभी को साथ लेकर चलेंगे.

अच्छा नेतृत्व मिला है : बॉबी : कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष बॉबी भगत ने कहा कि किरण माला बाड़ा के अध्यक्ष बनने से जिले के गांवों का विकास होगा. अच्छा नेतृत्व मिला है. जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि किरण व केडी सिंह अच्छे नेता हैं. उनसे विकास की पूरी उम्मीद है. भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें