15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन ने वोटिंग में गड़बड़ी की न्यायालय जाऊंगी : सतवंती

मामला : जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव का गुमला : गुमला में जिप अध्यक्ष के चुनाव में छह वोट से हारने के बाद सतवंती देवी ने जिला प्रशासन पर सेटिंग-गेटिंग कर किरण माला बाड़ा को अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया है. कहा कि वोटिंग के बाद प्रशासनिक अधिकारी खुद परची की गिनती कर रहे थे. […]

मामला : जिला परिषद अध्यक्ष के चुनाव का
गुमला : गुमला में जिप अध्यक्ष के चुनाव में छह वोट से हारने के बाद सतवंती देवी ने जिला प्रशासन पर सेटिंग-गेटिंग कर किरण माला बाड़ा को अध्यक्ष बनाने का आरोप लगाया है. कहा कि वोटिंग के बाद प्रशासनिक अधिकारी खुद परची की गिनती कर रहे थे.
जब मैंने परची दिखाने के लिए कहा, तो अधिकारियों ने नहीं दिखायी. इससे स्पष्ट होता है कि प्रशासन ने वोटों में फेरबदल कर मुझे मात्र छह वोट बताया और किरण को 12 वोट. उन्होंने यह भी कहा कि एक बड़े नेता का फोन बार-बार डीसी श्रवण साय के पास आ रहा था. फोन के आधार पर ही वे वोटिंग करा रहे थे. डीसी ने दबाव में वोटिंग कराकर मुझे हराया. सतवंती ने कहा कि मैं दोबारा चुनाव कराने की मांग को लेकर न्यायालय का दरवाजा खट-खटाऊंगी. यहां जिप सदस्यों की भी खरीद-फरोख्त हुई है. हरेक वोट के लिए पैसा दिया गया है.
आवेश में आरोप लगाया गया है : डीसी
डीसी श्रवण साय ने कहा कि जो चुनाव हुआ है, इसमें डीसी क्या करेंगे. किसी पर कुछ भी आरोप लग सकता है. चुनाव आयोग ने दो ऑब्जर्वर भेजा है. जिनकी देखरेख में पूरी तरह पारदर्शी चुनाव हुआ है. हारने के बाद आवेश में आकर इस प्रकार का आरोप लगाया जा रहा है.
मैंने किससे बात की मोबाइल की जांच कर लें
सतवंती देवी के आरोप कि एक नेता बार-बार डीसी को फोन कर रहे थे. इसपर डीसी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि मोबाइल मेरे हाथ में है. आप इसकी जांच कर लें. कि मैंने किस नेता से बात की है. मेरे पास किसी नेता का फोन नहीं आया है.
भ्रष्टाचार पर अंकुश लगायेंगे : किरण
नये अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने कहा कि जनता के बाद सभी जिप सदस्यों ने जो भरोसा मुझपर दिखाया है. उस पर मैं खरा उतरूंगी. नौकरशाह पर लगाम लगाया जायेगा. भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बरदाश्त नहीं करेंगे. जनता के हित में काम होगा. अगर कहीं कोई दिक्कत है तो जनता सीधे शिकायत करें. मैं जनता के लिए हूं. जनता का काम होगा. किरण ने कहा कि मैं पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव जीती हूं. अगर कोई आरोप लगा रहा है, तो बेबुनियाद है.
चुनाव केंद्र में दो सदस्यों का इलाज हुआ
जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान दो जिप सदस्यों की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. इसमें बिशुनपुर प्रखंड की सावित्री देवी व घाघरा के तेम्बु उरांव हैं. तबीयत बिगड़ने के बाद डॉ सुनील कुमार किस्कू ने दोनों जिप सदस्यों की विकास भवन में जांच की. इसके बाद उन्होंने कहा कि तेम्बु के शरीर में पानी की कमी के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी. जबकि सावित्री के कमर में दर्द उठ गया था. इलाज करने के बाद स्थिति ठीक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें