9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिहमा दियारे में पशु लुटेरा गिरोह का आतंक किसानों में दहशत

गिरोह पर कार्रवाई करने की मांग दूसरे जिले से भी जुड़ा हुआ है अपराधियों का लिंक बेगूसराय (नगर) : मटिहानी थाना अंतर्गत सिंहमा दियारा में इन दिनों पशु लुटेरा गिरोह का कहर लगातार जारी है. नतीजा है कि किसानों की नींद हराम हो गयी है. बेवश व लाचार किसानों को अपराधियों के द्वारा कहर बरपाया […]

गिरोह पर कार्रवाई करने की मांग

दूसरे जिले से भी जुड़ा हुआ है अपराधियों का लिंक
बेगूसराय (नगर) : मटिहानी थाना अंतर्गत सिंहमा दियारा में इन दिनों पशु लुटेरा गिरोह का कहर लगातार जारी है. नतीजा है कि किसानों की नींद हराम हो गयी है. बेवश व लाचार किसानों को अपराधियों के द्वारा कहर बरपाया जा रहा है, वहीं पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बन कर देख रही है.
नतीजा है कि किसानों में प्रशासन के प्रति भी आक्रोश दिखाई पड़ रहा है. रामदीरी-सिहमा दियारा कृषक संघर्ष समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार अंजान ने जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन से सिहमा दियारे के किसानों को पशु लुटेरा गिरोह से निजात दिलाने की मांग की है. श्री अंजान ने कहा कि मटिहानी थाना अंतर्गत सिंहमा दियारे के किसान आये दिन पशु लुटेरा गिरोह के कारनामों से परेशान हैं.
गांव से कोसों दूर दक्षिण गंगा नदी पार सिहमा के किसान दियारे में डेरा डाल कर खेती एवं मवेशीपालन का काम करते हैं. लगातार उपजाऊ जमीन कटाव की वजह से गंगा नदी के गर्भ में समाहित होने, बालू से खेती योग्य भूमि प्रभावित होने, सूखे की वजह से मिट्टी की नमी समाप्त होने, बालू से खेती योग्य भूमि प्रभावित होने के कारण बीज डालने से पूर्व भी पटवन करने, दुर्गम रास्ता होने, महंगी खाद-बीज एवं मजदूरी से जूझनेवाले किसानों के लिए खेती घाटे का सौदा साबित हो रहा है.
नतीजा है कि दर्जनों किसान या तो खेती से मुंहमोड़ चुके हैं या जो किसान 25-50 बीघा में खेती करते थे आज वो सिमट कर दो से चार बीघे पर पहुंच गया है. श्री अंजान ने कहा कि ऐसी स्थिति में जीविका का मुख्य साधन पशुपालन ही किसानों के लिए रह गया है. आये दिन पशु लुटेरा गिरोह की सक्रियता से दियारे के किसान भयाक्रांत हैं. डेरा पर रह रहे किसानों को संगठित पशु लुटेरा गिरोह के द्वारा मारपीट कर पशुओं को अपने साथ लेकर चला जाना आम बात हो गयी है. श्री अंजान ने कहा कि एक-एक पशुओं की कीमत 50 हजार से लेकर एक लाख होने की वजह से पीड़ित किसान फिर से दोबारा दुधारू पशु की खरीदारी करने की स्थिति में नहीं रह जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें