जंदाहा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रकाशित मतदाता सूची प्रारूप में किसी प्रकार की गलती सुधार हेतु दावा आपत्ति आवेदन जमा किये जाने के अंतिम दिन प्रखंड मुख्यालय पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मालूम हो कि मतदाता सूची के प्रारूप में किसी प्रकार के सुधार एवं नया नाम जोड़ने के लिए सरकारी निर्देशानुसार 11 जनवरी तक तिथि निर्धारित की गयी थी.
जिसके लिए विगत एक सप्ताह से प्रखंड मुख्यालय पर चार काउंटर लगा कर दावा आपत्ति व नाम जोड़ने से संबंधित कार्य जारी था. कई लोगों ने बताया कि जानकारी के अभाव में अब भी प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बहुत लोग नाम जोड़ने व आपत्ति संबंधी आवेदन करने के लिए वंचित रह गये हैं. प्रखंड के ग्रामीणों ने सरकार एवं प्रशासन से वंचित लोगों के आवेदन लेने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर की व्यवस्था कराने की मांग की है.