भाागलपुर : शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा प्रशासन ने वर्ष 2016 को साक्षर वर्ष घोषित किया है. इसके लिए प्रबंधन ने अभियान चलाया है. यही वजह है कि जेल प्रशासन के इस उत्कृष्ट कार्य से प्रेरित होकर जेल के चार बंदी ने अभी से आइएएस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. जेल प्रशासन की ओर से इसके पढ़ाई लिखाई के लिए पूरा पूरा सहयोग किया जा रहा है.
इन्हें प्रतियोगिता दपर्ण, कुरूक्षेत्र व योजना आदि कई पत्र पत्रिकाओं के साथ ऐच्छिक विषय की पुस्तकें उपलब्ध करायी जा रही है. सहायक जेल अधीक्षक सह बंदी कल्याण पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि जेल प्रशासन ने पूरे जेल के बंदियों को 2016 में शिक्षित करने का अभियान छेड़ रखा है. इसके तहत इंदिरा गांधी मुक्त विद्यालय में अब तक 1150 बंदियों ने एडमिशन ले लिया है. इस साल 2016 सत्र में जनवरी तक 200 बंदियों ने इग्नु में एडमिशन कराया है. जेल सुपरिडेंटेंट नीरज तिवारी अभियान को सफल बनाने के लिए हर प्रयास कर रहे हैं. इसके लिए वे रविवार को बंदियों का क्लास भी ले रहे हैं.
उन्हें पढ़ाई लिखाई के साथ सामाजिक वातावरण में जीवन यापन करने की कला भी सिखा रहे हैं. बंदियों को शिक्षित करने के लिए माह में दो बार सेमिनार का भी आयोजन किया जा रहा है. इसमें क्विज व विषय विशेषज्ञों की सहायता से शिक्षा भी दिला रहे हैं. उन्होंने बताया कि इग्नू में एडमिशन लेनेवाले में 20 प्रतिशत 60 वर्ष से अधिक उम्र के सीनियर सिटीजन हैं. बंदियों के लिए यहां पर प्री एमए, सामाजिक अवार्नेंस, गेजुएट व सर्टिफिकेट कोर्स आदि करने की व्यवस्था करायी गयी है. आइएएस की तैयारी करनेवाले चार बंदी आगामी परीक्षा में आवेदन करेंगे. इसमें जेल प्रशासन पूरी मदद करेगा.
नौ में सात फांसी बंदी कर रहे हें ग्रेजुएशन
सहायक अधीक्षक ने बताया कि सेंट्रल जेल में बंद फांसी के नौ बंदियों में से सात ने स्नातक कोर्स में एडमिशन ले रखा है. एडमिशन लेने वाले फांसी के बंदी धमेंद्र सिंह उर्फ धारू सिंह, जगत राय, वीर कुंवर पासवान, कृष्णा मोची, राहुल कुमार, पप्पू बिहारी व मो मन्नान हैं.