मुंगेर : घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घटना में घायल कटघर निवासी अजीत पासवान द्वारा दर्ज प्राथमिकी में वार्ड पार्षद मो. शाकिर, मो. जावेद सहित 10-12 अज्ञात को आरोपित किया गया है. उसने कहा है कि मुहल्ले के बंटी एवं कपिल के साथ सामान खरीद कर वापस घर आ रहे थे.
इंदिरा गांधी चौक से जैसे ही गली की ओर प्रवेश किया वैसे ही मो. शाकिर एवं जावेद ने घेर लिया और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. ये लोग बंटी और कपिल को चुहिया गली में खींच कर ले जाने लगे. उसी दौरान मैंने किसी तरह जान बचा कर भागा और मुहल्ले वालों को जानकारी दी. जिसके बाद दोनों का जान बच पाया. इधर वार्ड पार्षद मो. शाकीर के भाई जाकिर हुसैन सिद्दकी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है.
जिसमें कटघर के अजीत पासवान, इंद्रदेव पासवान, करण पासवान, बंटी पासवान, बल्ली यादव, सुधीर यादव, मुकेश यादव, मनीष यादव, संतोष यादव, वकील यादव, राजेंद्र यादव, केशो सहित 10-15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है. उसने कहा कि उसका साला मुबारकचक से पढ़ने के लिए आता है. जिसके साथ मारपीट किया गया. समझाने गये तो इन लोगों ने मारपीट किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.