वीरपुर : एसएसबी 45 वीं बटालियन मुख्यालय में 21 दिनों तक चले कंप्यूटर प्रशिक्षण का सोमवार को समापन हो गया. इस गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर में दक्ष कंप्यूटर प्रशिक्षकों द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के गरीब 16 छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
समापन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में लनामिस्मा महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य गौरी शंकर सिंह उपस्थित थे. परीक्षा में चयनित एक छात्र व एक छात्रा को एसएसबी के सेनानायक द्वारा अलग से पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह, क्षेत्र संगठक एसएस थापा, सहायक क्षेत्र संगठक हरीश त्यागी के साथ एसएसबी के पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे.