14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों से कराता था पॉकेटमारी, सरगना संग दो पकड़ाये

बच्चों से कराता था पॉकेटमारी, सरगना संग दो पकड़ाये- दोनों बच्चों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में, 50 हजार कैश समेत दर्जन भर मोबाइल बरामदसंवाददाता, पटना सचिवालय पुलिस ने नाबालिग बच्चों से पटना शहर में पॉकेटमारी का धंधा करानेवाले गिराेह के सरगना समेत दो को पकड़ लिया. इसके साथ ही दो नाबालिग लड़कों को […]

बच्चों से कराता था पॉकेटमारी, सरगना संग दो पकड़ाये- दोनों बच्चों को भी पुलिस ने लिया हिरासत में, 50 हजार कैश समेत दर्जन भर मोबाइल बरामदसंवाददाता, पटना सचिवालय पुलिस ने नाबालिग बच्चों से पटना शहर में पॉकेटमारी का धंधा करानेवाले गिराेह के सरगना समेत दो को पकड़ लिया. इसके साथ ही दो नाबालिग लड़कों को भी हिरासत में लिया गया है. इन लोगों के पास से एक दर्जन मोबाइल फोन व 50 हजार नकद बरामद किया गया है. पकड़े गये लोगों में किशन व छोटू कुमार शामिल हैं. किशन सरगना है. वह पहले कार चलाने का काम करता था, लेकिन अत्यधिक पैसे के लोभ में उसने यह गोरखधंधा शुरू कर दिया. ये दोनों साहेबगंज के मिर्जा चौकी के रहनेवाले हैं. ये लोग गरीबी का फायदा उठा कर अपने इलाके से बच्चों को लेकर पटना आते थे और फिर उनसे पॉकेटमारी का धंधा करवाते थे. इसके साथ ही इन बच्चों को अपने साथ किराये का मकान लेकर रखते थे. बच्चे के होने के कारण कोई शक नहीं करता था. इन बच्चों को इन लोगों ने रामकृष्णा नगर इलाके में किराये का मकान लेकर रखा था. दिल्ली में ली थी ट्रेनिंग, पटना में करता था धंधा किशन ने पॉकेटमारी की ट्रेनिंग दिल्ली में ली थी और वहां से वह सीख कर पटना चला आया. इसके बाद वह अपने गांव गया और वहां से दो बच्चों को काम दिलवाने के नाम पर पटना लेकर चला अाया. इसके बाद उसने पॉकेटमारी का धंधा उन दोनों बच्चों को भी सीखा दिया. इसके बाद दोनों बच्चों को लेकर सरगना भीड़-भाड़ इलाके में चले जाते थे और उनसे पॉकेटमारी करवाते थे. पकड़े जाने पर बीच-बचाव कर भीड़ से भगा देते थे. पॉकेटमारी में सफल होने पर तुरंत ही उनसे मोबाइल फोन ले लेते थे. पश्चिम बंगाल से भी जुड़ा है गिरोह का तार गिरोह के तार पश्चिम बंगाल तक जुड़े हुए हैं. जब एक-दो दर्जन मोबाइल फोन इन लोगों के पास आ जाता है, तो फिर पश्चिम बंगाल में रहनेवाले बॉडी नाम के शख्स को फोन कर जानकारी दे दी जाती है. इसके बाद बॉडी पटना आता है और फिर मोबाइल के अनुसार उसकी कीमत देकर ले जाता है. चिड़ियाखाने के पास पकड़े गये थे बच्चे चिड़ियाखाना गेट नंबर एक के पास एक बच्चा पॉकेट से मोबाइल फोन निकालने के क्रम में पकड़ा गया. उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया और फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस रामकृष्णानगर स्थित सरगना किशन के घर तक पहुंच गयी. इसके बाद सरगना किशन व छोटू को पकड़ लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें