जमादार के बेटे के मोबाइल से मांगी गयी रंगदारी फ्लैग अनुसंधान. कृष्णा मेडिको से मांगे गये रंगदारी मामले में सिम धारक हिरासत में – कॉलेज ऑफ कॉमर्स में है एमबीए का छात्र, खुद को बता रहा है बेकसूरसंवाददाता, पटना कंकड़बाग के चंद्रलोक अपार्टमेंट के नीचे कृष्णा मेडिकाे के दुकानदार नीतीश कुमार से चार लाख की रंगदारी व बगल के दुकानदार अखिलेश्वर प्रसाद महतो की न्यू उमा मेडिको दुकान के सामने गोलीबारी मामले में पुलिस खुलासे के काफी करीब में पहुंच गयी है. पुलिस ने भेजे गये रंगदारी भरे फोन कॉल व एसएमएस के सिम धारक को हिरासत में ले लिया और मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है. यह धमकी भरा कॉल सहरसा में पदस्थापित एक जमादार के बेटे के मोबाइल फोन से आया है. बेटा कॉलेज ऑफ कॉमर्स में एमबीए की पढ़ाई कर रहा है और घटना के बाद वह अपने कंकड़बाग स्थित लॉज से फरार है. हिरासत में लिये जाने के बाद छात्र का कहना है कि उसके मोबाइल से किसी दूसरे ने मैसेज भेजा था और कॉल किया था. इस बात की उसे जानकारी नहीं थी. उसके लॉज के दो युवकों को जब पुलिस ने पकड़ा, तो वह डर कर भाग गया. पुलिस उसकी दी गयी जानकारी का सत्यापन कर रही है. इसके कारण उसके नामों का फिलहाल खुलासा नहीं किया गया है. गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में लॉज से दो अन्य अपराधियों को भी पकड़ा है और पूछताछ के बाद दोनों को बेगूसराय पुलिस के हवाले कर दिया है. बेगूसराय में भी उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं. नहीं पच रही छात्र की बात हिरासत में लिये गये छात्र की बात पुलिस को नहीं पच रही है. छात्र बार-बार यही कह रहा है कि किसी दूसरे ने इस घटना को अंजाम दिया है. जबकि, हकीकत यही है कि उसके मोबाइल फोन से कई बार एसएमएस किये गये हैं और कॉल कर धमकी दी गयी है. ऐसे में पुलिस का कहना है कि यह गलती एक बार हो सकती है, न कि बार-बार. क्या है मामलाकंकड़बाग में चंद्रलोक अपार्टमेंट के नीचे कृष्णा मेडिको व न्यू उमा मेडिको दुकानें हैं. कई दिनों से कृष्णा मेडिको के दुकानदार नीतीश कुमार से चार लाख की रंगदारी एसएमएस व कॉल के माध्यम से मांगी जा रही थी. कंकड़बाग थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. सात जनवरी को उनकी दुकान बंद थी. उसी रात एक युवक वहां पहुंचा और उसने न्यू उमा मेडिको से सर्जिकल बैंडेज खरीदा और पैसा देने के बाद उसने फायरिंग कर दी. इसके बाद न्यू उमा मेडिको के दुकानदार अखिलेश्वर कुमार महतो ने भी कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस मोबाइल धारक तक पहुंच गयी थी, लेकिन वह लॉज छोड़ कर भाग गया. पुलिस ने उसके पिता व सहरसा में तैनात जमादार पर दबाव बनाया, तो वह मंगलवार को पटना पहुंचा. उससे एसएसपी मनु महाराज व सदर डीएसपी पी के मंडल ने पूछताछ की. इसमें उसने फिलहाल खुद को बेकसूर बताया है.
जमादार के बेटे के मोबाइल से मांगी गयी रंगदारी
जमादार के बेटे के मोबाइल से मांगी गयी रंगदारी फ्लैग अनुसंधान. कृष्णा मेडिको से मांगे गये रंगदारी मामले में सिम धारक हिरासत में – कॉलेज ऑफ कॉमर्स में है एमबीए का छात्र, खुद को बता रहा है बेकसूरसंवाददाता, पटना कंकड़बाग के चंद्रलोक अपार्टमेंट के नीचे कृष्णा मेडिकाे के दुकानदार नीतीश कुमार से चार लाख की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement