हम पूरी निष्ठा से कॉलेज के प्रति…लाइफ रिपोर्टर, पटना‘हम मगध महिला महाविद्यालय की विभिन्न कार्य समितियों की सदस्याएं आज यह संकल्प लेतीं हैं कि इस पद पर स्थापित हो कर हम पूरी निष्ठा से इस महाविद्यालय के प्रति और राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों का पालन करेंगीं तथा पूर्ण जागरूकता के साथ महाविद्यालय की जागृति, मैत्री को प्रगति के पथ पर अग्रसारित करने की चेष्टा करेंगी.’ यह बातें छात्राओं से कहलवाते हुए कॉलेज की प्राचार्या प्रो आशा सिंह ने मंगलवार को स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी (कैबिनेट) की नयी कैबिनेट सदस्यों को शपथ दिलायी. उन्होंने कहा कि यह बड़ी जिम्मेदारी है. इसके लिए अपने आपको तैयार करना होता है. काम को साबित करना होगा. पिछली कैबिनेट सदस्यों ने भी काफी बेहतर काम किया. अब नयी कैबिनेट को इस जिम्मेदारी को निभाना है. वहीं इससे पहली की जीएस रोशनी लक्ष्मी और एजीएस सृष्टि सिन्हा ने के साथ विभिन्न पूर्व कैबिनेट सदस्यों ने वर्ष 2015 में किये गये अपने कार्यों के बारे में बताया. वहीं कार्यक्रम में स्टूडेंट्स सेंट्रल सोसाइटी की अध्यक्ष डॉ लाली श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत किया. इसके बाद प्रो पूनम सिंह ने विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला. इसके बाद सभी नयी कैबिनेट सदस्यों ने अपना परिचय दिया और इससे पहले की सभी कैबिनेट सदस्यों ने नयी कैबिनेट सदस्यों को बैच प्रदान की. मौके पर डॉ सुहेली मेहता, जयश्री मिश्रा के साथ कॉलेज के अन्य टीचर व बीकॉम और साइंस की कुछ छात्राएं मौजूद थी. कॉलेज की ये है नयी कैबिनेट जेनरल सेक्रेटरी- सोनाक्षी(बीकॉम)कोषाध्यक्ष-अमृता सिन्हा (बीएससी)कल्चरल सेक्रेटरी -आयुषि गुप्ता (बीएससी)कॉमन रूम सेक्रेटरी -स्वाति प्रिया(बीएससी)साइंस एंड आइटी सक्रेटरी -रेणु कुमारी (बीएससी)असिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी-लैला काजमी (बीए)असिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी -जाह्न्वी सिंह (बीकॉम)असिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी -प्रिया शर्मा (बीएससी)असिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी- फरहा जावेद(बीएससी)ऐथलेटिक सोसाइटी सेक्रेटरी- शिखा कुमारी असिस्टेंट ऐथलेटिक सोसाइटी सेक्रेटरी-कुमारी सुमनइन्होंने सौंपा अपना बैच जेनरल सेक्रेटरी -रोशनीलक्ष्मीअसिस्टेंट जेनरल सेक्रेटरी -सृष्टि सिन्हाकोषाध्यक्ष-मोनाकल्चरल सेक्रेटरी -कुमारी सोनीअसिस्टेंट कल्चरल सेक्रेटरी -प्रियंकाकॉमन रूम सेक्रेटरी -शिवानीअसिस्टेंट कॉमन रूम सेक्रेटरी -सौम्या सवराजसाइंस एंड आइटी सक्रेटरी -हंसुअसिस्टेंट साइंस एंड आइटी सेक्रेटरी-मनीषा
हम पूरी नष्ठिा से कॉलेज के प्रति…
हम पूरी निष्ठा से कॉलेज के प्रति…लाइफ रिपोर्टर, पटना‘हम मगध महिला महाविद्यालय की विभिन्न कार्य समितियों की सदस्याएं आज यह संकल्प लेतीं हैं कि इस पद पर स्थापित हो कर हम पूरी निष्ठा से इस महाविद्यालय के प्रति और राष्ट्र के प्रति अपने कर्त्तव्यों का पालन करेंगीं तथा पूर्ण जागरूकता के साथ महाविद्यालय की जागृति, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement