25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के रुपये गबन करने पर होगी प्राथमिकी

स्कूल के रुपये गबन करने पर होगी प्राथमिकी डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दिया आदेश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा जिले के 66 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कमरे का निर्माण कार्य शुरू नहीं करनेवाले प्रभारी प्रधानाध्यापकों सहित कई विद्यालयों के सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू […]

स्कूल के रुपये गबन करने पर होगी प्राथमिकी डीइओ ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर दिया आदेश प्रतिनिधि, भभुआ (नगर) बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा जिले के 66 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कमरे का निर्माण कार्य शुरू नहीं करनेवाले प्रभारी प्रधानाध्यापकों सहित कई विद्यालयों के सचिवों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस संबंध में डीइओ सत्य नारायण प्रसाद द्वारा संबंधित प्रखडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब है कि पूर्व में डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने शिक्षा विभाग के साथ हुई बैठक में अतिरिक्त वर्ग कमरे का कार्य नहीं करने या आधा-अधूरा काम कर के छोड़ दिये जानेवाले प्रभारी प्रधानाध्यापकों की सूची तैयार कर उन्हें 15 दिनों का समय दिये जाने का निर्देश दिया गया था. इस दौरान या तो उन्हें अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए निकाले गये रुपयों से निर्माण कार्य शुरू कराना है. अन्यथा पैसा विभाग को वापस करना है डीइओ ने बताया कि समयावधि खत्म होने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. जानकारी के अनुसार, 66 विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कमरे का निर्माण कराया जाना था. उनमें से कई विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाध्यापक निर्माण कार्य के रुपये लेकर दबाये बैठे हैं, जिसमें कई विद्यालयों में सचिवों की भी मिलीभगत है.यहां नहीं हुआ निर्माण कार्य पूरा प्रखंड®स्कूलों की संख्या अधौरा ®12 भभुआ®11 भगवानपुर®03रामपुर®4चांद ®10 चैनपुर®8 नुआंव ®2 मोहनिया®1 दुर्गावती®2कुदरा ®13 कुल®66मंत्री ने सुनी छात्रों की समस्या भभुआ(नगर). मंगलवार को जिले के प्रभारी मंत्री सह अनुसूचित/ जाति जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने सरदार बल्लभ भाई पटेल कॉलेज स्थित डाॅ बीआर अांबेडकर कल्याण छात्रावास संख्या दो में पहुंच कर छात्रवास के छात्राओं की समस्याएं सुनी. छात्रों ने बताया कि छात्रवास में मूलभूत समस्याओं की घोर कमी है छात्रवास में पुस्तक की कमी, भवन मरम्मत, बिजली वायरिंग की मरम्मत, पेयजल की व्यवस्था, मुख्य सड़क से छात्रवास तक पक्की सड़क का निर्माण आदि समस्याओं से प्रभारीमंत्री को अवगत कराया. प्रभारी मंत्री ने छात्रों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक लेते हुए उनकी समस्याओं को अविलंब दूर करने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने इसके लिए विभागीय पदाधिकारियों को छात्रवास के लिए जरुरी संसाधनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा प्रभारी मंत्री ने आंबेडकर आवासीय विद्यालय का भी निरीक्षण किया तथा वहां की समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर मोहनिया विधायक निरंजन राम, जदयू जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश आर्य, प्रिंसिपल एसएन लाल, छात्रवास अधीक्षक ब्रम्हदेव सिंह, छात्र नायक, शत्रुघ्न कुमार, सचिव भानु कुमार समेत कई छात्र मौजूद रहें…………………………………….फोटो.3. छात्रों की समस्या सुनते प्रभारी मंत्री संतोष कुमार निराला…………………………………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें