चौथी बार 19 से फिर लगेगा कृषि मेला गोपालगंज. जिले में चौथी बार 19 व 20 जनवरी को कृषि मेला लगेगा. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. छह एवं सात जनवरी को खरमास के कारण यंत्र बिक्री करने में विफल रहा कृषि विभाग ने पुन: एक बार 19-20 जनवरी को कृषि यांत्रिकीकरण सह उपादान मेले का आयोजन किया है. बता दें कि रबी मौसम का यह चौथा मेला है. किसानों को यंत्र खरीदारी पर 4.81 करोड़ रुपये का अनुदान देने का लक्ष्य विभाग ने रखा है. जिला कृषि विभाग अब तक तीन मेलों में हुई बिक्री पर महज 89 लाख रुपये ही अनुदान दे पाया है. जिला कृषि पदाधिकारी डॉ वेदनारायण सिंह ने लगनेवाले चौथे मेले के बारे में कहा कि इस मेले के लिए 11 हजार किसानों को यंत्र खरीदारी का परमिट दिया गया है. मेले का आयोजन जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में किया जाना है. विगत मेले में खरमास के कारण जो किसान यंत्र नहीं खरीद सके वे सभी इस मेले में खरीदारी करेंगे. एक नजर में मेले की अब तक स्थिति अनुदान का कुल लक्ष्य – 4.81 करोड़अब तक दिया गया अनुदान-89 लाखअब तक हुए मेले का आयोजन – तीन बारखरीदारों करनेवाले किसानों की संख्या- 86 सौ लगभगचौथे मेले के लिए दिये गये परमिट – 11 हजार
BREAKING NEWS
चौथी बार 19 से फिर लगेगा कृषि मेला
चौथी बार 19 से फिर लगेगा कृषि मेला गोपालगंज. जिले में चौथी बार 19 व 20 जनवरी को कृषि मेला लगेगा. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कृषि विभाग लगातार प्रयास कर रहा है. छह एवं सात जनवरी को खरमास के कारण यंत्र बिक्री करने में विफल रहा कृषि विभाग ने पुन: एक बार 19-20 जनवरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement