7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत के बूथों का प्रशासन कर रहा सत्यापन

पंचायत के बूथों का प्रशासन कर रहा सत्यापन महाराजगंज. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा पंचायतवार बूथों का सत्यापन जारी है. प्रत्येक पंचायत में वार्डवार बूथ बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. भौतिक सत्यापन की जानकारी जिले को देनी है. वोटरों को किसी प्रकार की असुविधा न […]

पंचायत के बूथों का प्रशासन कर रहा सत्यापन महाराजगंज. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार प्रशासन द्वारा पंचायतवार बूथों का सत्यापन जारी है. प्रत्येक पंचायत में वार्डवार बूथ बनाये जायेंगे. इसके लिए प्रशासन द्वारा स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. भौतिक सत्यापन की जानकारी जिले को देनी है. वोटरों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका पूर्ण ख्याल रख जा रहा है. 500 वोटरों पर एक वार्ड बनाया जाना है. बूथ सरकारी भवन में ही रहे, इस पर पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है. अनुमंडल के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ का कहना है कि पंचायत का चुनाव बैलेट पेपर पर होना है. इसकी तैयारी चल रही है.गणतंत्र दिवस को ले रिहर्सल शुरूमहाराजगंज. गणतंत्र दिवस के दिन झंडोत्तोलन के समय महाराजगंज बोर्ड मिडिल स्कूल के प्रांगण में होने वाली परेड में विभिन्न स्कूल के बच्चे शामिल होंगे. इसको लेकर विभिन्न स्कूलों में परेड का रिहर्सल किया जा रहा है. महाराजगंज के एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि विभिन्न सरकारी संस्थाओं द्वारा भी झांकी निकालने का भी निर्देश दिया गया है. प्रमुख ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापनमहाराजगंज. दो पहिया वाहन जांच में पुलिस द्वारा ज्यादती करने संबंधी एक ज्ञापन महाराजगंज के प्रमुख राज कुमार भरती ने एसडीओ अखिलेश कुमार को दिया है, जिसमें नियम के खिलाफ चलने वालों को ऑन स्पॉट चालान रसीद काटने का आग्रह किया है. ज्ञात हो 11 जनवरी को पुलिस द्वारा वाहन जांच करने के दौरान ज्यादती को लेकर प्रमुख ने थाना गेट के सामने रोड पर बैठ कर धरना दिया था. प्रमुख ने भी लोगों से आग्रह किया है कि नियम का पालन करें. प्रमुख के साथ नागमणि सिंह, झोंटा सिंह, देवेंद्र शर्मा, गणेश प्रसाद आदि शामिल थे. वहीं एसडीओ का कहना था कि लोगों को भी नियम का पालन कर सड़क पर चलना चाहिए.जिले के प्रभारी पदाधिकारी ने किया ब्लॉक का निरीक्षणफोटो.26 -अभिलेख जांच करते प्रभारी अधिकारी रंजन कुमार चौहान.महाराजगंज. सीवान जिले के प्रभारी पदाधिकारी रंजन कुमार चौहान ने मंगलवार को महाराजगंज प्रखंड कार्यालय में विभिन्न संचिकाओं की जांच की, साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की. श्री चौहान ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के मासिक विवरणी पंजी की जांच की. त्रुटि पाकर अलग-अलग विवरण होने का निर्देश दिया. श्री चौधरी ने नये साल का कंट्रोल रजिस्टर बनाने का निर्देश दिया. साथ ही पंचायतों के कार्यों के रजिस्टर को पंचायत सेवक की उपस्थिति में ऑन स्पॉट जा कर निबटाने की बात कहा. मौके पर प्रखंड के बीडीओ रवि कुमार, प्रखंड के नाजिर व प्रधान लिपिक आदि मौजूद थे. नप में गुणवत्ता विहीन सामग्री की खरीदारी पर जतायी नराजगीखरीदारी के एक साल बीत जाने पर भी नहीं चली मिनी जेसीबीफोटो 27- खराब पड़ी जेसीबी 28 खराब एलइडी लाइट लेकर आते मिस्त्री.महाराजगंज. नगर पंचायत क्षेत्र को स्वच्छ व प्रकाशित रखने के लिए एक साल पूर्व नगर पंचायत में कुछ आवश्यक सामग्री की खरीदारी की गयी. गुणवत्ता विहीन होने के कारण 18 लाख की जेसीबी खरीदारी के बाद से ही खराब पड़ी है. न उसको बनवाया जा रहा है, न वापस किया गया. वहीं शहर में लगायी गयी एलइडी लाइट छह महीना में ही खराब होने लगीं. जब कि एक एलइडी 29 हजार की लागत से खरीदी गयी थी. वार्ड पार्षद प्रमिला देवी, माला देवी, इंसाद आलम उर्फ कैश, आदि लोगों ने जांच की मांग की है. क्या कहती हैं अधिकारी नगर पंचायत में खरीदे गये सभी सामान वारंटी के अंतर्गत हैं. उसको ठीक करवाना नगर पंचायत व कंपनी की जिम्मेवारी है. एलइडी लाइट की मरम्मत के लिए कंपनी से तकनीशियन आये हुए हैं. लाइट मरम्मती का कार्य चल रहा है. वहीं जेसीबी की खराबी की लिखित सूचना कंपनी को दी गयी है. उसे अविलंब ठीक करा लिया जायेगा.शारदा देवी, नप अध्यक्ष, महाराजगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें