कराची : पाकिस्तान की टवेंटी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी उस समय भारी परेशानी में पड़ गये जब उन्होंने आकलैंड के एक रेस्टोरेंट में भर पेट खाना खाया और पता लगा कि उनकी जेब में देने के लिए स्थानीय करेंसी में पैसा नहीं है. ऐसे में एक खेल प्रेमी ने उनके खाने का पैसा चुकाकर सहायता की.
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर गयी है जो 15 जनवरी से शुरु होने जा रहा है. अफरीदी और अहमद शहजाद आकलैंड हवाई अड्डे पर मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट पर खाना खाने के लिए गये हुए थे. खिलाड़ियों के पास अमेरिकी डालर थे जबकि रेस्टोरेंट को स्थानीय मुद्रा की जरुरत थी इसलिए खाने का पैसा एक क्रिकेट प्रेमी वकास नवीद ने चुकाया जो पहले से उनको जानता भी नहीं था.
अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया को स्पष्ट किया कि उनके पास अमेरिकी डालर थे लेकिन उनको वे हवाई जहाज से उतरने के बाद स्थानीय मुद्रा में बदलवाना भूल गये थे. अफरीदी ने कहा कि वह इस बात से निराश हैं कि यह सारी घटना को किसी ने रिकार्ड कर लिया और उसको मीडिया में लगातार दिखाया जा रहा है. न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पूर्व भी अफरीदी की मीडिया से झड़प हो गयी थी.