नोएडा : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पठानकोट हमले के संदर्भ में कहा कि पाकिस्तान पर इतनी जल्दी अविश्वास करने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मेरा मानना है कि हमें इंतजार करना चाहिए.गृहमंत्री ने यह बयान पत्रकार वार्ता में दिया. वे ग्रेटर नोएडा में भाजपा किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक में अंतिम दिन शिरकत करने आये थे. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान से इस मामले कड़ी प्रतिक्रिया जतायी है.
राजनाथ सिंह से पहले कल रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा था कि हमें दर्द देने वालों को दर्द देना जरूरी है. उन्होंने कहा था कि इसका समय व स्थान हम तय करेंगे.उल्लेखनीय है कि दो जनवरी को पठानकोट के एयरबेस पर पाक पोषित आतंकियों द्वारा हमला किये जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान सरकार को साक्ष्य सौंपे थे और जांच कर त्वरित कार्रवाई को कहा था. पाक मीडिया की खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने कल इस संबंध में आरंभिक जांच रिपोर्ट भी भारत को सौंपी है. इस मामले को लेकर दोनों देशों के पीएम के बीच भी फोन पर वार्ता हुई है.
ध्यान रहे कि 15 तारीख को दोनों देशों के बीच विदेश सचिव स्तर की वार्ता होनी है, जिसका भविष्य पाकिस्तान की कार्रवाई पर निर्भर करेगा.