21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस देख भाग निकले नक्सली

डुमरिया : डुमरिया-रानी तालाब (पटना) स्टेट हाइवे के निर्माण में जुटी गैमन इंडिया व खोखर कंपनी के कैंपों पर रविवार की रात नक्सलियों द्वारा किये गये हमले को लेकर एक बार फिर गहमागहमी का माहौल कायम हो गया है. कैंप में मौजूद कर्मचारियों मनोज कुमार व संजय सिंह ने बताया कि नक्सली घटना को अंजाम […]

डुमरिया : डुमरिया-रानी तालाब (पटना) स्टेट हाइवे के निर्माण में जुटी गैमन इंडिया व खोखर कंपनी के कैंपों पर रविवार की रात नक्सलियों द्वारा किये गये हमले को लेकर एक बार फिर गहमागहमी का माहौल कायम हो गया है. कैंप में मौजूद कर्मचारियों मनोज कुमार व संजय सिंह ने बताया कि नक्सली घटना को अंजाम देकर घटनास्थल के आसपास ही मडरा रहे थे. इसी बीच पीएचसी डुमरिया का एंबुलेंस किसी मरीज को लेने के लिए मैगरा की ओर आ रहा था, तो नक्सलियों को आशंका हुई कि पुलिस की गाड़ी आ रही है.
नतीजतन, नक्सलियों ने वहां से भाग जाना ही बेहतर समझा. जब कर्मचारी व आसपास के ग्रामीण को लगा कि नक्सली यहां से चले गये हैं तो घटनास्थल पर पहुंच कर वाहन में लगी आग को बुझाया. लेकिन, तब तक सभी वाहन जल कर राख हो गये थे.
कर्मचारियों ने बताया कि जब नक्सली घटना को अंजाम देकर फरार हो गये थे. इसी बीच एक स्काॅपियो वहां आकर रुकी और उसमें सवार लोगों ने घटना के संबंध में पूछताछ की और चलते बने.
उन्होंने कहा कि आशंका होने पर वाहन का नंबर अपने सीनियर को बताया. कुछ ही समय के बाद बांकेबाजार पुलिस ने उक्त नंबर की गाडी को पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि रात में वह शौच करने निकला, तो नक्सलियों ने उसे टारगेट पर लेते हुए एक राउंड गोली भी चलायी. इसके बाद वह तेजी से अपने कैंप में आकर दुबक गया और अपने सीनियर को फोन कर घटना की जानकारी दी.
घटनास्थल पर पहुंचे नक्सल अभियान के एसपी मनोज कुमार यादव: नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने के कुछ ही घंटों पर अभियान एसपी मनोज कुमार यादव अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर नक्सलियों के भागे जानेवाली दिशा में छापेमारी की. उन्होंने घटनास्थल पर नक्सलियों द्वारा छोड़े गये पोस्टर को जब्त करते हुए हर एक बिंदू पर जांच पड़ताल शुरू कर की है.
इस संबंध मे पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि घटना के बाद सभी थानाें को अलर्ट कर दिया गया है. इसी बीच, बांकेबाजार थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ने दो संदिग्ध व्यक्तिों को एक स्काॅर्पियो के साथ पकड़ा.
110 करोड़ रुपये की लागत से हाइवे का निर्माण: सडक निर्माण मे कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि डुमरिया से रानी तालाब (पटना) स्टेट हाइवे 69 एक सौ 10 करोड़ रुपये की लागत से बनायी जा रही है. उन्होंने बताया कि डुमरिया से शेरघाटी के बीच बन रही सड़क को खोखर कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड बना रही है. इस सड़क को इसी वर्ष मार्च 2016 में कार्य पूर्ण करना था. लेकिन, नक्सलियों ने आग लगा कर करोड़ों रुपये के वाहनों को जला कर राख कर दिया है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद कर्मचारी काफी डरे–सहमे हैं, वहीं दैनिक मजदूरी करने वाले लोग भाग गये हैं. उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा मुहैया होती है, तो कार्य प्रारंभ किया जायेगा.
घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने छोड़ा परचा
सड़क निर्माण में लगे कर्मचारी मनोज व संजय सिंह ने बताया कि सभी कर्मचारी वाहनों में लगी आग बुझाने में जुटे थे, तो नक्सलियों का धमकीभरा एक पत्र व एक बोतल में पेट्रोल मिला. इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों को बताया गया. पोस्टर मे पीएलएफआइ नामक नक्सली संगठन ने ठेकेदार को चेतावनी दी है कि बिना आदेश लिये काम नहीं करना है. पोस्टर की चर्चा दिन भर चौक–चौराहों पर होती रही.
मैगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में मैगरा थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद सुपरवाइजर मनोज कुमार ने अज्ञात नक्सलियों पर थाने में मामला दर्ज करवाया है. रविवार की रात नक्सलियों ने दो अर्थमूवर, एक गलेंडर, एक रोलर, दो ट्रैक्टर आग के हवाले कर दिये थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें