Advertisement
पिस्तौल के साथ इम्तियाज धराया
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा पुलिस ने गुरुवार की रात इमलीचट्टी के दो थोक दवा दुकानों में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने एक चोर को चोरी के रुपये व लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर ने दवा दुकान में चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार […]
मुजफ्फरपुर : ब्रह्मपुरा पुलिस ने गुरुवार की रात इमलीचट्टी के दो थोक दवा दुकानों में हुई चोरी के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने एक चोर को चोरी के रुपये व लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार चोर ने दवा दुकान में चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता भी स्वीकार ली है. पुलिस इम्तियाज के निशानदेही पर उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई गिरफ्तारी
ब्रह्मपुरा थाना के इमलीचट्टी में गुरुवार को दो थोक दवा दुकानों के नौ ताले को तोड़ करीब डेढ़ लाख की चोरी हुई थी. चोरी की इस घटना में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोरों की तस्वीर कैद हो गयी थी.
पुलिस सीसीटीवी कैमरे में मौजूद चोर की फोटो का सत्यापन शातिर इम्तियाज के रुप में किया था. इसके बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. रविवार की रात गुप्तचरों ने उसके मेंहदी चौक स्थित किला बांध बस्ती में होने की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने वहां छापेमारी कर मो़ इम्तियाज को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार इम्तियाज के पास से पुलिस ने दवा दुकान से चोरी गयी नगदी में से 4700 रुपये व लोडेड पिस्तौल बरामद किया है. पुलिस पूछताछ में उसने चोरी की इस घटना में शामिल अपने साथियों के नाम भी बताये हैं.
इन दुकानों में हुई है चोरी
इमलीचट्टी में सत्येन्द्र कुमार चौधरी की न्यू स्वास्तिक ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर व विजय कुमार की भवानी ड्रग्स के नाम से थोक अंग्रेजी दवा की दुकान है. गुरुवार की रात करीब सवा नौ बजे सत्येन्द्र कुमार चौधरी की दुकान के मुख्य द्वार,शटर,सेंटर लॉक सहित चार ताले तोड़ नगद करीब एक लाख रुपये व कुछ दवाई ले गये थे .
विजय कुमार के थोक दवा दुकान का भी करीब पांच ताला तोड़ कर तीस हजार नगद सहित करीब पचास हजार के सामान चोरी कर ली गयी थी.
विजय कुमार की दुकान में सीसीटीवी लगी थी. सीसीटीवी ने दो चोरों के अंदर घुसते. दुकान में रखे हॉरलिक्स की बोतले व दवाईयों को उठाने की तस्वीरे कैद हो गयी थी. इसमें दो चोरों की तस्वीरे स्पष्ट दिख रही थी. पुलिस कैमरे में कैद इन चेहरों का सत्यापन कराकर चोरों की गिरफ्तारी करने की बात कहीं थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement