7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अहिंसा के अग्रदूत थे छेदी राम : राजा

साहिबगंज : अहिंसा के अग्रदुत छेदीराम मंडल थे. उनका संपूर्ण जीवन देश हित को समर्पित रहा. यह बातें झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा ने सोमवार को साहिबगंज महाविद्यालय के एसटी, एससी, छात्रावास में छेदी राम मंडल उर्फ छेदी भोलेंटियर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि वे सत्य व अहिंसा के पुजारी थे. […]

साहिबगंज : अहिंसा के अग्रदुत छेदीराम मंडल थे. उनका संपूर्ण जीवन देश हित को समर्पित रहा. यह बातें झामुमो जिलाध्यक्ष एमटी राजा ने सोमवार को साहिबगंज महाविद्यालय के एसटी, एससी, छात्रावास में छेदी राम मंडल उर्फ छेदी भोलेंटियर की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि वे सत्य व अहिंसा के पुजारी थे. उन्होंने झारखंड को 1855-56 में संथाल विद्रोह में अहम भूमिका निभायी. गरीबों व पिछड़े लोगों को हमेशा मदद किया.

छात्रावास अधीक्षक प्रो बीडी द्वारी ने कहा कि वे जात पात, छुआछुत को मिटाने के लिये सभी को एक सूत्र में बांधा. प्रो रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि देश की आजादी में उनके योगदान को हम भूला नहीं सकते हैं. वे अंगरेजों से हमेशा लोहा लेने से पीछे नहीं हटे. लाउस हांसदा ने कहा कि 1942 की क्रांति में इस स्वंतत्रता सेनानी ने यूनियन जैक के झंडे को उतारकर तिरंगा फहराया था.

छात्रावास के पूर्व छात्र सोनू सिंह ने 50 दीपक संध्या में जलाया. वहीं इस अवसर पर झामुमो जिला सचिव जोसेफ सोरेन, अजय झा, लाउस हांसदा, प्रेमलाल मंडल, मार्सल टुडू, संजय सिंह, चितरंजन रविदास, विपिन रजक, अवधेश, रंजीत पासवान, पप्पू अंसारी, सरफराज आलम, मनोज तांती, सामु हेंब्रम, अरविंद कुमार मंडल, सोनेलाल मंडल, महादेव मंडल, धर्मराज मंडल, पप्पू मंडल, दीपक मंडल, अमर मंडल, गुड्डू मंडल, रामप्रवेश मंडल, छोटू, प्रवीण, प्रदीप, युगेश, मनिकांत, दिलीप मंडल, दिलीप कुमार, राजकुमार, मनिकांत, ओमप्रकाश आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें