11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकान में नशे की गोलियां!

छापेमारी में चार दुकानों से 69 तरह की नौ लाख रुपये की दवाएं जब्त पटना : लोगों की सेहत से खिलवाड़ अब भी जारी है. क्याेंकि, दुकानों में नकली और एक्सपायरी डेट वाली दवाएं बेची जा रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को चार दवा दुकानों […]

छापेमारी में चार दुकानों से 69 तरह की नौ लाख रुपये की दवाएं जब्त
पटना : लोगों की सेहत से खिलवाड़ अब भी जारी है. क्याेंकि, दुकानों में नकली और एक्सपायरी डेट वाली दवाएं बेची जा रही हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब औषधि विभाग की टीम ने सोमवार को चार दवा दुकानों में छापेमारी की. छापेमारी में कुल नौ लाख रुपये की दवाएं जब्त की गयीं.
जानकारी के अनुसार औषधि विभाग ने पुनाईचक के निमी मेडिकल स्टोर, बेली रोड के सोना मेडिकल, जीएम रोड के मेगा फर्मा और मखनियाकुआं के मेडिकाॅन दवा दुकान में पर छापेमारी हुई. निमी मेडिकल स्टोर पर तय रेट से अधिक दाम पर एक दवा बेची जा रही थी. यहां जिंकोविल की दवा पर 12 रुपये अधिक वसूले जा रहे थे. इसी प्रकार सोना मेडिकल में मिस ब्रांड दवायें मिलीं. यहां दवाओं की खरीदारी की परची नहीं थी. वहीं, मेधा फर्मा और मेडिकाॅन दवा दुकानों पर कई दवाएं एक्सपायर मिलीं.
दुकानदारों के पास नहीं मिली रसीद
छापेमारी के दौरान कुल 69 प्रकार की दवाएं जब्त की गयीं. इनमें 21 प्रकार की नशीली दवा भी थी. औषधि विभाग के अनुसार सरवालीन, नेफ्राजेल, पीडियूरिया आदि कई ऐसी दवा थी नशे के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.
नशीली दवा खरीदने की रसीद भी दुकानदारों के पास नहीं मिले. ऐसे में उनके खिलाफ केस करने की तैयारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर अशोक यादव, सच्चितानंद विक्रांत आदि मौजूद थे.
दवा छापोमारी से बचने को दुकानदारों ने निकाला नया तरीका
पटना : ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट की छापेमारी से बचने के लिए पटना के दवा व्यापारियों ने एक नया तरीका निकाला लिया है. दुकानदारों ने अब अपनी दुकानों के आगे स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के बैनर लगाना शुरू कर दिया है. अब देखना है इस बैनर से औषधि विभाग की छापेमार कार्रवाई पर क्या प्रभाव पड़ रहा है. गौरतलब है कि पिछले डेढ़ महीने से विभाग की ओर से दवा दुकान पर लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है, इसमें 72 दुकानों को नियमों की अवहेलना करने पर नोटिस और कुछ दुकानों को सील कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें