हायाघाट : दरभंगा के पंजियार पेन के मुंशी से सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपराधियों ने तीन लाख रुपये व बाइक लूट लिये. इस दौरान मुंशी को जमकर पीटा. घटना एपीएम थाना क्षेत्र के चनखेरिया-मनोरथा पथ पर सिधौली गांव के स्टेट ट्यूबेल के पास हुई. मुंशी बकाया वसूली कर दरभंगा लौट रहा था. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुंशी को अस्पताल में भरती कराया. मुंशी के बयान पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Advertisement
मुंशी पर हमला कर तीन लाख की लूट
हायाघाट : दरभंगा के पंजियार पेन के मुंशी से सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे अपराधियों ने तीन लाख रुपये व बाइक लूट लिये. इस दौरान मुंशी को जमकर पीटा. घटना एपीएम थाना क्षेत्र के चनखेरिया-मनोरथा पथ पर सिधौली गांव के स्टेट ट्यूबेल के पास हुई. मुंशी बकाया वसूली कर दरभंगा लौट रहा था. सूचना […]
जानकारी के अनुसार, दरभंगा के भगत सिंह चौक स्थित पंजियार पेन हाउस व प्रभुनंदन पंजियार के मुंशी मब्बी थाना क्षेत्र के मनियारी निवासी दुखी यादव का पुत्र प्रमोद यादव दरभंगा व सुपौल में कलेक्शन कर लौट रहा था. इसी बीच सिधौली गांव के पास पल्सर सवार तीन अपराधियों ने प्रमोद को घेर लिया.
पिटायी के बाद बैग में रखे तीन लाख रुपये, मोबाइल व पैसन बाइक सहित अन्य समान लूट कर भाग निकले. घटना की सूचना पर एपीएम मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने मामले की छानबीन की. मुंशी ने बताया कि 20-25 वर्ष के तीन युवकों ने मुंह पर काले रंग का कपड़ा बांध रखा था़ उसके साथ मारपीट कर रुपये का बैग लेकर भाग गये. सूचना पर पहुंचे पंजियार पेन के मालिक रितेश पंजियार ने बताया कि हर सोमवार को मुंशी कलेक्शन करता है़ लेकिन इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement