23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी में अवैध निर्माण

अनदेखी. शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई रांची : एचइसी में अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है. लोग कच्चा मकान तोड़ कर दो मंजिला व तीन मंजिला मकान बना ले रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नगर प्रशासन विभाग काे नहीं है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय निवासी […]

अनदेखी. शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
रांची : एचइसी में अवैध निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है. लोग कच्चा मकान तोड़ कर दो मंजिला व तीन मंजिला मकान बना ले रहे हैं. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी नगर प्रशासन विभाग काे नहीं है. इसके बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है.
स्थानीय निवासी मृगेंद्र सिंह ने 23 दिसंबर को प्रबंधन को पत्र लिख कर सूचित किया था कि बी-33 सीटीआइ कॉलोनी में पिलर व लिंटर ढाल कर पक्का मकान बनाया जा रहा है. वहीं सीटीआई काॅलोनी सेक्टर-8 क्वार्टर संख्या ए-12 व बी-1 के बीच में खाली पड़ी जमीन में अवैध रूप से तीन मकान बनाये गये हैं.
श्री सिंह ने कहा कि क्वार्टर संख्या ए-117 व ए-123 सेक्टर चार में असामाजिक तत्वों को रख कर प्रतिमाह दो हजार रुपये वसूला जा रहा है. सूचना के बाद नगर प्रशासन के पदाधिकारी की मिलीभगत से अवैध निर्माण का कार्य जारी है. उन्होंने नौ जनवरी को दोबारा पत्र लिखा है और प्रतिलिपि सीएमडी, निदेशक उत्पादन व चीफ विजिलेंस अधिकारी को दी है.
पदाधिकारी व गार्ड की संलिप्तता से होता है इलाके में अवैध निर्माण
एचइसी में अवैध निर्माण का कार्य अब कारोबार का रूप लेने लगा है. आवास के आसपास खाली जमीन में निर्माण कर घर किराया में लगाया जाने लगा है. मृगेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकािरयाें को जैसे ही पता चलता है कि अवैध निर्माण हो रहा है, वे वसूली करने पहुंच जाते हैं. मोल-भाव होने व राशि का भुगतान करने के बाद लोग धड़ल्ले से भवन का निर्माण करा रहे हैं. कहीं काेई राेकनेवाला नहीं है.
नहीं हो रहा है नियम का पालन
एचइसी प्रबंधन ने सैकड़ों आवास दीर्घकालीन लीज पर दिया है. लीज की शर्त है कि आवास में अतिरिक्त निर्माण नहीं करना है. अगर निर्माण किया गया, तो लीज समाप्त कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद भी आवासीय परिसर में धड़ल्ले से अवैध निर्माण हो रहा है.
सख्त कार्रवाई होगी
एचइसी के जनसंपर्क अधिकारी एस सुब्रह्मणियम ने कहा कि जिस अवास में अवैध निर्माण हो रहा है, उसकी जांच की जायेगी. अगर इसे सही पाया गया, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें