17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने दिये जांच के आदेश

गढ़वा सर्किट हाउस में अव्यवस्था का मामला आयुक्त केके खंडेलवाल देंगे 10 दिन में रिपोर्ट गढ़वा/रांची : गढ़वा सर्किट हाउस में शौचालय के पानी से खाना बनाये जाने व विधायकाें काे कंबल तक नहीं दिये जाने की लोक लेखा समिति के सदस्यों की शिकायत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले की जांच का आदेश दिया […]

गढ़वा सर्किट हाउस में अव्यवस्था का मामला
आयुक्त केके खंडेलवाल देंगे 10 दिन में रिपोर्ट
गढ़वा/रांची : गढ़वा सर्किट हाउस में शौचालय के पानी से खाना बनाये जाने व विधायकाें काे कंबल तक नहीं दिये जाने की लोक लेखा समिति के सदस्यों की शिकायत पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मामले की जांच का आदेश दिया है. दक्षिणी छोटानागपुर के प्रमंडलीय आयुक्त केके खंडेलवाल मामले की जांच करेंगे़ उन्हें 10 दिन में जांच रिपाेर्ट देने काे कहा गया है. मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि दोषियों पर दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी.
क्या है मामला
शनिवार की रात विधानसभा की लोक लेखा समिति के सभापति प्रो स्टीफन मरांडी, सदस्य कुणाल षाड़ंगी, इरफान अंसारी और नारायण दास गढ़वा गये थे़ गढ़वा सर्किट हाउस में विधायकों के लिए शौचालय के पानी से खाना बन रहा था़ विधायकों को सोने के लिए कंबल भी नहीं दिया गया़ जिला प्रशासन का कोई अधिकारी मौजूद नहीं था़ उपायुक्त नेहा अरोड़ा को भी सूचना दी गयी थी. सभी विधायक आधी रात को ही लौट गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें